क्या आपने ये पढ़ा » डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
मामले की संजीदगी को देखते पुलिस अधीक्षक द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अजाक रायगढ को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिये थे तथा इनके सहातयार्थ थाना कापू एवं क्राईम ब्रांच के कर्मचारियों को लगाया गया था। घटना बाद फरार आरोपियों के धरपकड हेतु थाना कापू से निरीक्षक हेरमन केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह परस्ते, आरक्षक राधेश्याम पैंकरा, अनुप मिंज तथ क्राईम ब्रांच से सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक लक्ष्मी केवर्त, अभिषेक द्ववेदी की संयुक्त टीम बनायी गई थी, गठित टीम पहले जिला कोरबा गई थी जहां इन्हें केवल आरोपीयान के रूकनेे की जानकारी मिली, बैरंग लौट रही टीम को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि आरोपियों को पत्थलगांव में देखा गया है, सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी इस्लाम मोहम्मद व राजू उर्फ मोहन यादव को हिरासत में लिया गया, आरोपी इस्लाम मोहम्मद से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार कर अपने साथी जयराम बंजारा निवासी पत्थलगांव का नाम बताया है, जो गिरफ्तारी के भय से फरार है, जिसकी पतासाजी के लिये कर्मचारी लगाये गये है । गिरफ्तार आरोपी इस्लाम मोहम्मद एवं राजू उर्फ मोहन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- तमनार-रायगढ मार्ग पर लूट, पुलिस की मुश्तैदी से दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
- खोखली विकास-यात्रा का ड्रामा छोड़कर, रमन सिंह आकर देखें कुनकुनी की विनाश-यात्रा
- खरसिया से घरघोड़ा, धर्मजयगढ़ तक रेल लाईन निर्माण हेतु दावा-आपत्ति के लिए तिथि निर्धारित
- खरसिया (Kharsia) चपले की रिश्वतखोर महिला पटवारी साधना मिश्रा को 5 वर्ष का सश्रम कारावास
- क्राइम न्यूज रायगढ : चैन स्नेचिंग का अरोपी गिरफ्तार