कापू [Kapu News] : थाना कापू अन्तर्गत ग्राम गोलाबुडा सकडपारा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती से बदला लेने की नियत से योजना बनाकर दि. 04.10.16 की रात्रि करीब 10:30 बजे कापू निवासी इस्लाम मोहम्मद पिता लाल मोहम्मद उम्र 30 वर्ष अपने साथी जयराम बंजारा निवासी पत्थलगांव के साथ युवती को घर के बाहर से जबरन अपने मोटर सायकल में बिठाकर गोलाबुडा जंगल अंदर ले जाकर इस्लाम मोहम्मद द्वारा युवती से बलात्कार कर सुबह युवती को उसके गांव में छोडकर दोनों युवक फरार हो गये थे, इस घटना में ग्राम गोलियागढ थाना बागबहार जिला जशपुर निवासी राजू उर्फ मोहन यादव पिता दुबराज यादव उम्र 20 वर्ष की भी बडी भूमिका रही है जो दि. 04.10.16 की रात्रि इस्लाम और जयराम के साथ मिलकर युवती को अपने मोबाईल से कॉल कर घर के बाहर बुलाया था, जिसके बुलावे पर युवती घर के बाहर आयी जिसके बाद इस्लाम और उसका साथी जयराम बंजारा जबरन युवती को मोटर सायकल में बिठाकर ले गये थे, इस्लाम मोहम्मद व जयराम के इस अपराधिक कृत्य् से राजू उर्फ मोहन यादव डर गया और रात्रि में ही युवती के घर जाकर घटना की बात युवती के परिजनों को बताया था, दूसरे दिन युवती द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना कापू में की गई थी जहां बिना नम्बरी अपराध पंजीबद्ध कर थाना अजाक रायगढ में अप.क्र. 32/16 धारा 376,120बी,34 भादंवि 3(1)(12) SC/ST Act. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
क्या आपने ये पढ़ा » डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
मामले की संजीदगी को देखते पुलिस अधीक्षक द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अजाक रायगढ को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिये थे तथा इनके सहातयार्थ थाना कापू एवं क्राईम ब्रांच के कर्मचारियों को लगाया गया था। घटना बाद फरार आरोपियों के धरपकड हेतु थाना कापू से निरीक्षक हेरमन केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह परस्ते, आरक्षक राधेश्याम पैंकरा, अनुप मिंज तथ क्राईम ब्रांच से सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक लक्ष्मी केवर्त, अभिषेक द्ववेदी की संयुक्त टीम बनायी गई थी, गठित टीम पहले जिला कोरबा गई थी जहां इन्हें केवल आरोपीयान के रूकनेे की जानकारी मिली, बैरंग लौट रही टीम को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि आरोपियों को पत्थलगांव में देखा गया है, सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी इस्लाम मोहम्मद व राजू उर्फ मोहन यादव को हिरासत में लिया गया, आरोपी इस्लाम मोहम्मद से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार कर अपने साथी जयराम बंजारा निवासी पत्थलगांव का नाम बताया है, जो गिरफ्तारी के भय से फरार है, जिसकी पतासाजी के लिये कर्मचारी लगाये गये है । गिरफ्तार आरोपी इस्लाम मोहम्मद एवं राजू उर्फ मोहन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ: बेटियों के जीवन रक्षा के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने निकाली सायकल रैली
- खरसिया से घरघोड़ा, धर्मजयगढ़ तक रेल लाईन निर्माण हेतु दावा-आपत्ति के लिए तिथि निर्धारित
- रायगढ : कोतवाली पुलिस ने जप्त किये करीब 8 लाख रूपये के फटाके
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
- रायगढ : अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों की चोरी
Discussion about this post