रायगढ : डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
चांदनी चौक रायगढ निवासी 20 वर्षीय युवती ने दि. 09.10.16 की रात्रि थाना कोतवाली में अपने परिजनों के साथ आकर मोहल्ले में रहने वाले रामू उर्फ विनय बेहरा पिता सदानंद बेहरा द्वारा हाथ बांह पकडकर छेडखानी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है ।
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : नदी में अज्ञात युवती का सिर कट्टा शव मिला
पीडिता ने बताया कि मोहल्ले में डंडिया का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें मोहल्ले के महिला, बच्चों के साथ डंडिया खेल कर रात्रि करीब 23:30 बजे वापस अपने घर जा रही थी कि रास्ते में मोहल्ले का रामू उर्फ विनय बेहरा अकेली देखकर उल्टा-सीधा कमेंट्स कर हाथ बांह को पकडकर छेडखानी कर रहा था, विरोध करने पर मारने पीटने की धमकी देने लगा, युवती के शोर मचाने पर युवक भाग गया, पीडिता के रिपोर्ट पर रामू उर्फ विनय बेहरा के विरूद्ध अप.क्र. 610/16 धारा 354(क),506 भादंवि पंजीबद्ध किया गया है ।
रायगढ : बस की ठोंकर से पिता-पुत्र घायल
दि. 08.10.2016 के दोपहर करीब 15:00 बजे ग्राम धनगांव निवासी सेतराम पटेल अपने बेटे विवेक पटेल को मोटर सायकल डिस्कवर CG-06-P-6531 में ग्राम धनगांव जा रहे थे कि ग्राम जोरापाली मोड के पास पूजा बस CG11-A-1570 का चालक इनके मोटर सायकल को ठोंकर मार दिया, जिससे दोनों मोटर सायकल सहित सडक पर गिर गये, एक्सीडेंट से सेतराम के दाहिने पैर व सीना में तथा लडके विवेक के दाहिने आंख में चोट आया है, इनके मोटर सायकल के आगे चल रहे मोटर सायकल चालक जय भगवान पटेल पिता तारिणी पटेल निवासी उसरौट थाना कोतरारोड घटना के प्रत्यक्षदर्शी साक्षी है जिनके द्वारा थाना कोतरारोड में एक्सी डेंट की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है, रिपोर्ट पर पूजा बस CG11-A-1570 के चालक के विरूद्ध अप.क्र. 250/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज किया गया है।
क्या आपने ये पढ़ा » 17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
तमनार: ट्रेलर और यात्री बस की भिंडत
दि. 08.10.16 को तमनार से रायगढ को चलने वाली सितारा बस CG13-Q-0218 को करीब 11:30 बजे झिंगोल रायगढ रोड पर ट्रेलर क्र. CG11-AB-3699 सामने से ठोंकर मार दिया, दुर्घटना में बस का सामने का हिस्सां क्षतिग्रस्त हो गया तथा बस चालक वेजामिन खलाखो के दाहिने पैर पर एवं बस में बैठे यात्री (1) भगवतीशरण प्रसाद निवासी कोडकेल (2) सेतराम सिदार निवासी कोडकेल (3) सहसराम मांझी निवासी कोडकेल (4) रामधन मलाज निवासी दनसरा (5) बहारतीन मलाज निवासी दनसरा (6) महेन्द्र पांडव निवासी झलमला (7) मंजूलता कूजूर निवासी रायगढ (8) नेलम कुजूर निवासी रायगढ (9) बस हेल्फर संतोष गोंड को चोट आया है, रिपोर्टकर्ता बस परिचालक मोह. इमतियाज आलम पिता मोह. अजीमुदीन उम्र 38 वर्ष निवासी घरमुडा थाना कुनकुरी जिला जशपुर की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के विरूद्ध अप.क्र. 225/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घटना बाद ट्रेलर चालक सडक किनारे ट्रेलर खडी कर भाग गया है, जिसकी ट्रेलर मालिक से सम्पर्क कर चालक की पतासाजी की जा रही है ।
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़: बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण आयोजित
तमनार: झिंगोल विद्यालय से कम्प्युटर चोरी
ग्राम झिंगोल थाना तमनार में स्थित माध्यमिक शाला में पदस्थ पंचायत शिक्षक धनेश्वर सिदार पिता चिंता सिदार उम्र 34 वर्ष निवासी गोढी थाना तमनार द्वारा दि. 08.10.16 को थाना तमनार में झिंगोल विद्यालय तथा आंगनबाडी में दि. 06.10.16 के दरम्याुनी रात अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय में लगा ताला तोडकर अंदर रखा एक पुराना कम्प्युटर सेट व थाली, यूनिफार्म को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अप.क्र. 224/16 धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
बरमकेला : खेत समतलीकरण के समय हादसे के लिये जिम्मेदार ट्रेक्टर चालक पर अपराध दर्ज
थाना बरमकेला अन्तर्गत ग्राम छिंचरी निवासी कार्तिकराम सिदार पिता मनोहर सिदार उम्र 45 वर्ष दि. 01.08.16 को ट्रेक्टर चालक रामकृष्ण. पटेल पिता लहरीराम पटेल 32 वर्ष निवासी सराईपाली(बरमकेला) से अपने खेत की मताई करा रहा था कि इस दौरान ट्रेकटर चालक मेड से सटाकर ट्रेक्टर के पीछे लगे कोपर से मिट्टी हटा रहा था कि कोपर कार्तिकराम के बांये पैर में लग गया
कार्तिक राम अपने चोट का प्राथमिक ईलाज सी.एच.सी. बरमकेला में कराये ठीक न होने पर उसे मेकहरा रायपुर ईलाज के लिये ले जाया गया था जहां कार्तिकराम ठीक न होकर दि. 09.08.16 को फौत हो गया, दि. 02.09.16 को मर्ग डायरी अग्रिम जांच कार्यवाही के लिये थाना बरमकेला को प्राप्त होने पर मर्ग क्र. 17/16 कायम कर जांच में लिया गया था, जांच पर ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से कार्य दौरान घटना घटित होना पाये जाने से ट्रेकटर चालक रामकृष्णम पटेल के विरूद्ध दि. 08.10.16
को अप.क्र. 76/16 धारा 304 ए भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
धर्मजयगढ़ : सर्पदंश से बालक का करूणान्त
आज दि. 09.10.16 को सी.एच.सी. धरमजयगढ में रात्रि करीब 02:25 बजे 07 साल के लडके गौतम पिता केन्दाराम पंडो निवासी साजापाली धरमजयगढ का दुखद निधन हो गया । बालक के परिजनों ने बताया कि रात्रि करीब 12:00 बजे बालक को सोते समय किसी सर्प ने काटा था जिसे ईलाज के लिये धरमजयगढ अस्पताल लाये थे किन्तु बालक फौत हो चुका था, अस्पताली तहरिर पर थाना धरमजयगढ में मर्ग क्र. 80/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही, पी.एम. कराकर शव परिजनों को अंतिम संस्काधर के लिये दिया गया है ।
सारंगढ़ : पुल के नीचे अधेड का शव मिला, गिरकर फौत होने की आशंका
सूचनाकर्ता भूपेन्द्र कुमार यादव S/o विश्वनाथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बडे हरदी, सारंगढ आज सुबह थाना सारंगढ में अपने पिता विश्वनाथ यादव S/o मुनुराम 48 वर्ष का शव हरदी–भेडवन मोड पुल नीचे पडा रहने की सूचना दिया।
सूचनाकर्ता बताया कि इसके पिता पहले शराब पीया करते थे, कुछ दिन पूर्व शराब पीना बंद कर दिये है, दि. 08.10.16 के शाम 5 बजे घर निकले थे और रात में वापस घर नहीं आये आज सुबह गांव का दिन दयाल यादव घर आकर भेडवन पुल नीचे इसके पिता (विश्वनाथ यादव) को गिरकर पडा हुआ है, तब जाकर देखे तो विश्वनाथ मरा पडा था, सूचना पर मर्ग क्र. 82/16 पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया गया । शव का पी.एम. कराकर परिजनों को अंतिम संस्का्र के लिये सुपुर्द किया गया है । गांव के कुछ लोगों ने रात्रि में पुल ऊपर शराब पीकर एक व्य्क्ति के सोये रहने की बात बतायी गई है । परिजनों ने भी आशंका जताया है कि शराब के नशे में पुल ऊपर से गिरकर विश्वेनाथ यादव फौत हुये है, है, पी.एम. रिपोर्ट अपेक्षित प्राप्ति उपरांत मर्ग सदर में विधि सम्मवत कार्यवाही की जावेगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ: बेटियों के जीवन रक्षा के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने निकाली सायकल रैली
- हमर छत्तीसगढ़ी भाखा प्रेम के बंधना के शूटिंग विदेश म होवत हवे
- खरसिया : गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट
- रायगढ़ जिला क्राइम न्यूज़ : सट्टा-पट्टी लिखते युवक गिरफ्तार, महिला से छेडखानी
- धर्मजयगढ़ : रैरूमा चौकी का मामला हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार