धर्मजयगढ़ : रैरूमा चौकी का मामला हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

धर्मजयगढ़ मामले में हत्या का आरोपी गुरुवारू यादव
आरोपी गुरुवारू यादव

धर्मजयगढ़ [Dharamjaigarh News] : पुलिस चौकी रैरूमा अन्तर्गत मांझीपारा निवासी बिहानु मांझी पिता बलदेव मांझी उम्र 62 वर्ष के लडके बुधराम मांझी (उम्र 35 वर्ष) को दि. 17.08.16 को गुरूवारू यादव निवासी धरमजयगढ हाथ मुक्के तथा रॉड से सिर, पीठ पर मारपीट कर चोट पहुंचाया था, जिसका ईलाज के दौरान 30.08.16 को मृत्यु हो गई थी। मर्ग क्र. 63/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा में लिया गया पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर थाना धरमजयगढ में अप.क्र 332/16 धारा 302 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » धरमजयगढ : महिला ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताडित करने का आरोप

जानकारी के अनुसार बिहानु मांझी के रिस्ते के भाई गम्मत मांझी की लडकी को गुरूवारू यादव पिछले एक साल से पत्नि बनाकर रखा है। दि. 17.08.16 को गुरूवारू यादव मबुधराम मांझी के घर आया था, जहां दोनों एक साथ शराब पिये, तब बुधराम मांझी गुरूवारू यादव को मेरे बहनोई की लडकी को पत्नि बनाकर रखे हो कहकर झगडा करने लगा और इसी बात को लेकर दोनों मारपीट हुये, गुरूवारू यादव बुघराम मांझी को रॉड, डंडा से मारपीट कर दिया था, जिससे चोटें आयी व दिनांक 30.08.16 को बुधराम मांझी का निधन हो गया था, मर्ग जांच कथन एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया गया जो फरार चल रहा था।

क्या आपने ये पढ़ा » क्राइम न्यूज : डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़

दिनांक 21.10.16 को आरोपी गुरूवारू पिता तिहारू यादव 50 वर्ष निवासी – बैगिन झरिया थाना लैलूगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने भी अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

 

Exit mobile version