खरसिया : अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, महिलाओं ने खोला मोर्चा

Kharsia Newsखरसिया [Kharsia News] : खरसिया के ग्रामीण इलाकों एवं शहर के 18 वार्डों में अवैध रूप से बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ  ग्राम तेलिकोट एवं स्टेशन तालाब पार की  महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है । आज स्थानीय शराब भट्टी संचालक द्वारा गांव गांव एवं शहर के मोहल्लों में अवैध शराब सप्लाई किये जाने एवं खराब हो रहे माहौल के मद्देनजर  महिलाओं ने खरसिया के लायसेंसी शराब दुकान का घेराव कर दिया बाद में शराब भट्टी के संचालक द्वारा शराब की सप्लाई ग्रामीण इलाकों में नही किये जाने के आश्वासन के बाद पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर महिलाएं खरसिया sdm कार्यालय पहुंची जहां युवा कांग्रेस के नेताओं ने भी महिलाओं के समर्थन में कलेक्टर रायगढ के नाम sdm खरसिया को ज्ञापन सौंपा, महिलाओं एवं युवक कांग्रेशियों ने sdm खरसिया को सौंपे गए ज्ञापन में 15 दिवस के भीतर अवैध शराब की बिक्री पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है।

क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : शादी का झांसा देकर 3 साल तक नाबालिग के साथ करता रहा यौन शोषण

मांग पूरी नही होने पर खरसिया तहसील कार्यलय के सामने धरना आन्दोलन करने की चेतावनी दी है : जिसपर खरसिया sdm दुर्गेश वर्मा ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिया है। महिलाओं के साथ खरसिया sdm कार्यलय पहुंचे युवा कांग्रेस के महासचिव सोनू खान, उपाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, महासचिव राजेश राठौर, महासचिव कमाल अली, मनोज महंत,राज यादव, कृष्णा यादव, ओंकार महंत, सहित लगभग 50 की संख्या में ग्राम तेलिकोट एवं स्टेशन तालाब पार खरसिया की महिलाएं भी शामिल थी । खरसिया sdm को कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपी sdop खरसिया को भी दिया गया है । 15 दिवस में अवैध शराब की बिक्री बन्द नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

 

Exit mobile version