खरसिया : चाइना में बने हुए सामान को बिक्री नहीं करने की समझाइस

China product band in kharsiaखरसिया [KHARSIA]: खरसिया में इलेक्ट्रिकल सामानों के व्यापारियों की दुकानों में स्थानीय प्रशासन एवम् बिजली विभाग के अधिकारीयों के साथ जाकर चाइना में बने सामान को चेक किया गया एवम् किसी भी प्रकार के चाइना में बने हुए सामान विशेषकर लाइट के सामानों को बिक्री नहीं करने की समझाइस दी गई, खरसिया एस. डी. एम. दुर्गेश वर्मा, भी रहे उपस्थित.

क्या आपने ये पढ़ा » क्राइम न्यूज : डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़

चाइना सामानों की बिक्री न करने की समझाइश : आप को बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र स्थित बिजली दुकानों में जाकर चाइना सामानों की बिक्री न करने की समझाइश देने का निर्देश दिया गया है। जिसके पश्चात सभी थाना प्रभारी बिजली दुकान संचालकों की बैठक बुलाकर चाइना सामानों की जाँच कर बिक्री न करने की समझाइश दे रहे हैं।

क्या आपने ये पढ़ा » 17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक ⁠⁠⁠शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी

भारत में विदेशी फटाखों को रखना और बेचना अवैध एवं दंडनीय अपराध हैं: यहीं नहीं केंद्रीय उत्पाद एवं सिमा शुल्क बोर्ड द्वारा सार्वजनिक अपील की जा रही है जिसमे बताया जा रहा है कि भारत में विदेशी फटाखों को रखना और बेचना अवैध एवं दंडनीय अपराध हैं। अवैध रूप से आयत किये गए विदेशी पटाखों, जिसमे सल्फर व गंधक के साथ किसी भी क्लोरेट का सम्मिश्रण होता है, खतरनाक होता है और इनमें अनायास आग लग सकती है। इन फटाखों से जान माल के नुकसान का खतरा तथा वातावरण अत्यधिक प्रदूषित होता है।

क्या आपने ये पढ़ा » बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण आयोजित

9 करोड़ के चीनी फटाखे जब्त : हरिभूमि के रिपोर्ट के अनुसार 9 करोड़ के चीनी फटाखे जब्त। डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने चीन से अवैध तरीके से मंगाए गए फटाखों की बड़ी खेप को जब्त किया है। तुगलकाबाद डिपो में चीनी फटाखों से भरे 6 कंटेनर पकड़े गए हैं। इन फटाखों को दिव्यांगों के लिए चिकित्सकीय उपकरण और साइकल के कल पुर्जे के नाम पर मंगवाया गया था। जब्त किए गए फटाखों की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version