क्राइम न्यूज रायगढ : चैन स्नेचिंग का अरोपी गिरफ्तार

crime

रायगढ (Raigarh) चैन स्नेचिंग का अरोपी गिरफ्तार….

दि. 22.09.16 की शाम थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत सिंधु भवन के सामने पक्की खोली के पास 75 वर्षीय महिला के गले में पहने हार को लूट कर भागने वाले आरोपी को आज क्राईम ब्रांच रायगढ की टीम ने हिरासत में लिया है ।
जानकारी के अनुसार 4 दिन पूर्व दि. 22.09.16 की शाम सिंधु भवन के सामने पक्की खोली के पास रहने वाली श्रीमति कौशल्या बलानी गुरूद्वारा से घर लौट रही थी कि करीब 06:10 बजे अज्ञात श्रीमति कौशल्या बलानी के घर के पास इनके गले में पहना चैन छिनकर धक्का देकर भाग गया, अचानक हुई घटना से वृद्ध महिला सहम गई और घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी, घटना की रिपोर्ट श्रीमति बलानी के लडके सुरेश बलानी पिता स्व.एस.आर. बलानी उम्र 52 वर्ष द्वारा देर रात्रि थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराया गया है।

क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया

शहर के बीचो बीच वृद्ध महिला से चैन स्नेचिंग कि इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुये थाना चक्रधरनगर के अतिरिक्त क्राईम ब्रांच की टीम को भी माल मुल्जिम पतासाजी के लिये लगाया गया था । क्राईम ब्रांच की टीम ने चक्रधरनगर क्षेत्र के लगभग सभी संदिग्धों को घटना के संबंध में तरह तरह से पूछताछ किया गया, किन्तु कोई सुराग नहीं मिला । जिससे प्रारंभिक संदेह सिंधी कालोनी के ही रहवासी के ही घटना में संलिप्त होने की हुई, इस कारण घटनास्थ्ल के आसपास की गतिविधियों पर निगाह रखने एवं सूचना संकलन के लिये क्राईम ब्रांच के आरक्षक हेम प्रकाश सोन को नियुक्त किया गया था, इसी बीच आरक्षक हेम प्रकाश सोन ने सूचना दिया कि सिंधी कालोनी का एक युवक सोने की चैन बिक्री के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर आज क्राईम ब्रांच में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक धनंजय कश्यंप, आरक्षक हेम प्रकाश सोन घेराबंदी कर संदेही युवक को हिरासत में लेकर थाना चक्रधरनगर लाये जहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास उर्फ विक्की खत्री पिता खेमचंद खत्री उम्र 23 वर्ष निवासी पक्कीखोली चक्रधरनगर बताया, तथा यह भी बताया कि उधार में लिये रकम चुकाने के लिये उसने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया, घटना में और आरोपी के संबंध में पूछताछ किये जाने पर युवक ने बताया कि दिनांक घटना को अकेले ही महिला के गले से चैन छिन कर घर घुस गया, जिससे कोई नहीं देख पाया था । मामले का पर्दाफाश किये जाने में क्राईम ब्रांच के आरक्षक हेम प्रकाश सोन की सराहनीय भूमिका को देखेते हुये पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किये हैं । गिरफ्तार आरोपी से लूट गई सोने की चैन बरामद कर आरोपी विकास उर्फ विक्की खत्री को आज दिनांक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

बरमकेला (Baramkela) गृहभेदन ….

थाना बरमकेला अन्तर्गत ग्राम कुम्हारी निवासी श्‍याम कुमार चौधरी पिता स्व. श्रीवत्स चौधरी उम्र 47 वर्ष द्वारा आज दि. 26.09.16 को थाना बरमकेला में अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराये है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दि. 25.09.16 को अपने ससुराल ग्राम कठली ससुरजी का जन्मदिन मनाने सपरिवार घर में ताला लगाकर गये थे और आज दि. 26.09.16 को सुबह वापस लौटे तो घर के बाहर लगे प्लाई के दरवाजा का स्क्रू/नट को खोलकर कोई अज्ञात चोर मकान अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखा एक सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक की फुल्ली, नाक की नथ्नी, चांदी का पायल, चांदी का चैन व नगदी रकम 27,000 रूपये को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 74/16 धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

सडक दुर्घटना में मोटर सायकल चालक का निधन ….

दि. 25.09.16 के शाम करीब 16:30 बजे CMO तिराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर सायकल चालक को पीछे से ठोंकर मार दिया, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुये ‍मोटर सायकल चालक को जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका निधन हो गया । जानकारी के अनुसार दरोगापारा जैन मंदिर के पास रहने वाला रोशन गहलोद पिता चमन गहलोद उम्र 26 वर्ष अपने मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्र. CG 04 KW -5797 में जिंदल पतरापाली जा रहा था कि करीब 16:30 बजे CMO तिराहा के पास ट्रक क्र. CG13D-4335 का चालक मोह. अनाऊल निवासी इंदिरानगर रायगढ मोटर सायकल को पीछे से ठोंकर मार दिया, जिससे रोशन सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके परिचित जिंदल हास्पीटल ईलाज के लिये ले गये थे जहां उसका निधन हो गया, घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता मृतक के चाचा पवन कुमार नेगी पिता स्व . छेदीलाल जोगी उम्र 48 वर्ष निवासी रेल्वे बंगलापारा की रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड में मर्ग क्र. 43/16 एवं ट्रक चालक के विरूद्ध अप.क्र. 240/16 धारा 304 ए भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दरम्यान घटना कारित ट्रक की जप्ती की गई है तथा वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है, जिसके गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है ।

बंगुरसिंया सडक दुर्घटना में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज ..

दि. 19-20.09.16 के दरम्यानी रात बंगुरसिया मुख्या मार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना कारित करने से बालेश्वर राठिया पिता रामचरण राठिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम देवबहाल थाना चक्रधरनगर की मृत्यु हुई थी, घटना की सूचना दि. 20.09.16 को मृतक के चचेरे भाई नित्यानंद राठिया द्वारा थाना चक्रधरनगर में दिया गया है, सूचना पर मर्ग मुस्ताफा क्र. 60/16 दर्ज कर जांच में लिया गया, जांच पर दि. 26.09.16 को अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अप.क्र. 310/16 धारा 304 ए भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

सर्पदंश से बालक का निधन….

ग्राम साजापाली थाना धरमजयगढ निवासी भारत अगरिया के 12 वर्षीय पुत्र देवसागर अगरिया को दि. 24-25.09.16 के दरम्यानी रात जहरीले सांप के काटने से सिविल अस्पताल धरमजयगढ में सुबह लाया गया था, जिसे डाक्टर द्वारा मृत होना बताये, अस्पताली तहरिर पर थाना धरमजयगढ में मर्ग क्र. 73/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया गया ।

फांसी लगाकर महिला का निधन अन्य घटना में गुम व्यक्ति का शव जंगल में फांसी पर लटका मिला……

(1) सूचनाकर्ता कांशीराम जांगडे पिता स्व. लखन जांगडे उम्र 39 वर्ष निवासी मुडगाभांठा थाना कोसीर द्वारा आज दिनांक 26.09.16 को थाना कोसीर में इसके मां श्रीमति तिहारीन जांगडे उम्र 65 वर्ष द्वारा घर के परछी में फांसी लगाकर फौत होने की सूचना दी गई है । सूचनाकर्ता ने बताया कि इसकी मां के पेट, सिर में दर्द होने की शिकायत पर कुछ दिन पूर्व रायपुर से ईलाज कराकर लाये थे, किन्तु् स्वास्थ्‍य ठीक नहीं हुआ था जिससे मां परेशान रहती थी आज सुबह श्रीमति तिहारीन जांगडे घर में अकेली थी जो घर के परछी में तख्त के सहारे फांसी लगाकर फौत हो गई है, सूचना पर मर्ग क्र. 26/16 पंजीबद्ध कर पंचायतनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है ।

(2) ग्राम नूनदरहा थाना घरघोडा निवासी दिलसाय मांझी पिता दुलार मांझी 40 वर्ष का शव दि. 25.09.16 को नूनदरहा जंगल में बरगद के पेड पर फांसी पर लटके अवस्थार में मिलने की सूचना सूचनाकर्ता रामनाथ मांझी पिता स्व. राधराम उम्र 60 वर्ष निवासी कोलम थाना तमनार द्वारा दिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दि. 20.09.2016 की रात्रि दिलसाय मांझी बिना बताये घर से कहीं चला गया था, इसकी पत्नि द्वारा दि. 24.09.16 को थाना घरघोडा में गुम इंसान दर्ज कराया गया था, जिसका शव दि. 25.09.2016 को नूनदरहा जंगल में मिला है, शव को देखने पर शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है, रिपोर्ट अप्राप्त है जिसके प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्यवाही किया जावेगा।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version