क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप
पीडित बालिका ने बताया कि दि. 09.10.16 को सुबह इसके माता पिता मवेशी चराने गये हुये थे, छोटा भाई भी गांव में घूम रहा था बालिका घर के किचन में खाना बना रही थी कि करीब 12:00 बजे गांव का गोलू साहू घर में आवाज देते हुये कीचन में आ गया और माचिस मांगा, जब गोलू को जानकारी हुई कि घर में कोई नहीं है तब बालिका से अश्लील हरकतें करने लगा, बालिका द्वारा विरोध करने पर मारने पीटने की धमकी देते हुये बालिका के साथ दुष्कर्म कर रहा था कि इस बीच बालिका के छोटे भाई और चाचा के घर आने की आहट तथा उनकी आवाज सुनकर गोलू साहू घर से भाग गया, घटना की जानकारी बालिका ने अपने चाचा और भाई को बताया तब इसके चाचा ने बालिका के माता-पिता को घटना की जानकारी दिये और गांव में पंचायती कराये, पंचायत में गोलू साहू का पिता गोलू को पंचायत में बुलाकर सामाजिक स्तर पर मामला निपटाने की बात बोला किन्तु गोलू साहू पंचायत में नहीं आकर भग गया तब बालिका ने अपने परिजनों के साथ सलाह मशविरा कर रात्रि गोलू उर्फ महेश साहू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिस पर अप.क्र. 438/16 धारा 450,376,506 IPC 4,6 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ : ट्रक चालक अशोक यादव का PM रिपोर्ट प्राप्त, रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि
- खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
- लैलूंगा : सोयी बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
- खरसिया : रेल्वे कॉरिडोर निर्माण में छले गये ग्रामीण किसान, नाराज किसानों ने रोका रेल
- खरसिया ब्रेकिंग : आदिवासी विद्यालय के बच्चों को गवांर, भिखारी की औलाद कह के प्रताड़ित