क्या आपने ये पढ़ा » गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
मृतिका के पति ने बताया कि ये लोग मूलत: ग्राम पेण्डूसूवा थाना चन्द्रपुर के रहने वाले है : करीब एक साल से ग्राम मौहापाली में रह रहे है, इनका विवाह हुये करीब 09 वर्ष हो गया है, इनका दो पुत्र क्रमश: 5 और 3 साल के हैं, इनके साथ मृतिका की दो बहने जो 14 साल तथा 8 साल की है वे भी रहती है, दि. 08.09.16 के शाम करीब 5 बजे चिमनी से लकेश्वरी के साडी में आग लग गया था जिसे कम्बल में बुझाया तथा ईलाज के लिये खरसिया ले गये थे, जहां से आहिता को रायगढ रिफर किया गया था, जहां दि. 11.09.16 को आहिता का निधन हो गया, मर्ग जांच पर मृतिका के मायके वालों से पूछताछ किया जा रहा है, जांच पर आये साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ: बेटियों के जीवन रक्षा के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने निकाली सायकल रैली
- खरसिया : सृष्टि बिटिया बनी नगर का गौरव
- खरसिया : नाबालिग के अपहरण एवं रेप के मामले में एसपी हुए गंभीर
- बरमकेला : छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधकों द्वारा स्वीकृत राशि से अधिक KCC लोन निकालकर रूपये को आपस में किया बंदरबाट
- जयलाल राठिया की मौत पर परिजनों ने जताया आशंका, हड्डियों के फोरेंसिक जांच की मांग