क्या आपने ये पढ़ा » गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
मृतिका के पति ने बताया कि ये लोग मूलत: ग्राम पेण्डूसूवा थाना चन्द्रपुर के रहने वाले है : करीब एक साल से ग्राम मौहापाली में रह रहे है, इनका विवाह हुये करीब 09 वर्ष हो गया है, इनका दो पुत्र क्रमश: 5 और 3 साल के हैं, इनके साथ मृतिका की दो बहने जो 14 साल तथा 8 साल की है वे भी रहती है, दि. 08.09.16 के शाम करीब 5 बजे चिमनी से लकेश्वरी के साडी में आग लग गया था जिसे कम्बल में बुझाया तथा ईलाज के लिये खरसिया ले गये थे, जहां से आहिता को रायगढ रिफर किया गया था, जहां दि. 11.09.16 को आहिता का निधन हो गया, मर्ग जांच पर मृतिका के मायके वालों से पूछताछ किया जा रहा है, जांच पर आये साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
- रायगढ : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण मादक द्रव्यों की तस्करी एक चुनौती
- रायगढ़ : आपरेशन मजनू टीम की शहर के उद्यानों और कालोनियों में कार्यवाई
- स्व.नंदकुमार पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
- धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार