नाबालिग के अपहरण एवं रेप के मामले में एसपी हुए गंभीर, आरोपी को बचाने वालों के विरुद्ध जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की शुरू
खरसिया [Kharsia News] : हमालपारा की नाबालिक युवती का अपहरण एवं यौन शोषण मामले में पीड़िता की माँ के द्वारा अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नही होने एवं आरोपी के परिजनों से चौकी प्रभारी सीएम मालाकार द्वारा 15 हजार नगद लिए जाने की लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा कल 15/5/18 को रायगढ़ जा के पुलिस कप्तान को दर्ज कराया गया है, साथ ही खरसिया चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक श्रीमती सरोजनी राठौर द्वारा भी पीड़िता के साथ आपत्तिजनक बातचीत एवं गाली-गलौच की शिकायत दर्ज कराया गया था।
मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ पुलिस कप्तान के द्वारा तत्काल उक्त मामले में जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया मामले की जांच करने के लिए पीड़िता के घर पहुंचकर टीम ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। पीड़िता के द्वारा उक्त लिखित शिकायत में कई गई सभी बातों को सत्य एवं सही बताते हुए अपना बयान दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय हो कि खरसिया चौकी प्रभारी सीएम मालाकार एवं महिला आरक्षक श्रीमती सरोजनी राठौर के विरुद्ध यह पहली शिकायत नही है। कल ही दोनो के विरुद्ध तुरेकेला के पूर्व जनपद सदस्य राजकुमार सिदार ने भी उसकी बहन के अपहरण के आरोपी किसन महंत को संरक्षण देने का लिखित आरोप एवं शिकायत पुलिस अधिक्षक रायगढ़ एवं कलेक्टर रायगढ़ को किया गया है । जिसपर पुलिस कप्तान ने शीघ्र जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।