उदयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के बाद सोमवार को महापर्व की समाप्ति होगी.
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, महिलाओं ने खोला मोर्चा
कल नहाय-खाय से महापर्व शुरू हो रहा है : नहाय-खाय से पहले व्रती नाखून काटते हैं और आम की दातुन से मूंह धोकर नदी या तलाब में स्नान करते हैं. इसके बाद अरवा चावल, चना दाल और लौकी की सब्जी बनाते हैं. शरीर को शुद्ध करने के बाद व्रत की शुरुवात होती है. शनिवार की शाम खरना के प्रसाद का वितरण किया जाएगा,इसके बाद व्रति निर्जल व्रत रखेंगे. रविवार की शाम व्रती नदी या तालाब के किनारे डूबते सूर्य को अघ्र्य देंगे.
सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रती व्रत तोड़ेंगे. इसके साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा.
मन और तन की शुद्धता से प्रारंभ होगा व्रत-दुर्गेशअवस्थी
समिति के महामंत्री -दुर्गेशअवस्थी ने कहा- छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष इसकी सादगी और पवित्रता है. अघ्र्य देने के लिए आम की सूखी लकड़ी की आग पर प्रसाद बनाया जाता है. बांस की टोकरी में अघ्र्य के प्रसाद को रखकर घाटों तक ले जाया जाता है.बांस की बनी सूप में प्रसाद रखकर भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया जाता है. अघ्र्य देने के लिए सूप में मौसमी फलों के अलावा ठेकुआ, अद्रक, हल्दी को रखा जाता है.
छठ घाटों पर परंपरागत लोकगीत व्रती और इनके परिजन द्वारा गाये जाते हैं.
सजधज कर तैयार है घाट :
छठ पूजाउत्सव समिति के सचिव एवं मीडियाप्रभारी रितेश श्रीवास्तव ने बताया – यूँ तो यह महापर्व पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों द्वारा सादगीपूर्वक मनाया जाता है,फिर भी पूजा स्थल-बंधुआ तालाब के घाटों को साफ-सफाई व रंगरोगन कर स्वच्छ कर दिया गया है. इस महापर्व को उत्सव के रूप में मनाने हेतू अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में उमेशयादव,बाबूलाल यादव, सोनाधारी राय, रामपुकार राय,विजय शंकर तिवारी, रमेश राय,आनंद राय, बिपिन बिहारी झा,पवन राय, संतोष पाल,संतोष राय, प्रदीप मेहता, मनोज राय, विकास राय, सुशील शर्मा एवं संतोष शर्मा सहित वशिष्ठ राय, मृत्युंजय शर्मा, रितेश राय, दयाशंकर शर्मा ,कमलेश राय, आशीष शर्मा,राजू यादव, रामदेव पाल, आर.पी.द्विवेदी आदि सैकडों कार्यकर्ता जुटे हुये हैं.
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट
- रायगढ जिला समाचार – 17/10/2016
- खरसिया : चाइना में बने हुए सामान को बिक्री नहीं करने की समझाइस
- रायगढ : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण मादक द्रव्यों की तस्करी एक चुनौती
- खरसिया : शादी का झांसा देकर 3 साल तक नाबालिग के साथ करता रहा यौन शोषण