क्या आपने ये पढ़ा » डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
पीडित युवती ने बताया कि करीब 9 माह पूर्व सुशांत दत्ता अपने पुत्र सौरभ दत्ता (21 वर्ष ) के लिये इसके घर रिस्ता भेजे थे, तब युवती के पिता पूर्व से अधिवक्ता सुशांत दत्ता को जानते पहचानते थे तथा रिस्तेे से इंकार कर किये थे। इसके कुछ दिनों बाद सौरभ दत्ता युवती को चाय पीने के लिये घर बुलाया और चाय में कुछ नशीली दवा डालकर इससे अनैतिक कृत्य किया, जिसकी जानकारी उस समय सौरभ दत्ता के माता पिता को थी।
क्या आपने ये पढ़ा » धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
सौरभ दत्ता समाज में बदनाम करने की बात कहकर दबावपूर्वक दि. 09.09.16 को सिसरिंगा मंदिर धरमजयगढ में विवाह किया और अपने घर में लाकर रखा, जहां इसके सास और ससुर इसे शादी कर लाते तो 10 लाख रूपये दहेज मिलता कहकर प्रताडित करते और कुछ दिन पहले सौरभ दत्ता और इसे जाओ किराये में रहो कहकर घर से निकाल दिये, इसका पति सौरभ दत्ता खाने पीने तथा अपनी हर जरूरत अपने घर चला जाता है किन्तु पीडिता को उसके ससुराल वाले घर घुसने से मना कर मायके से 5 लाख रूपये लाने की बात कहते हैं।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया (Kharsia) चपले की रिश्वतखोर महिला पटवारी साधना मिश्रा को 5 वर्ष का सश्रम कारावास
- खरसिया ब्रेकिंग : आदिवासी विद्यालय के बच्चों को गवांर, भिखारी की औलाद कह के प्रताड़ित
- खरसिया : शादी का झांसा देकर 3 साल तक नाबालिग के साथ करता रहा यौन शोषण
- हमर छत्तीसगढ़ी भाखा प्रेम के बंधना के शूटिंग विदेश म होवत हवे
- रायगढ़ : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर