खरसिया ब्रेकिंग : आदिवासी विद्यालय के बच्चों को गवांर, भिखारी की औलाद कह के प्रताड़ित


kharsia-news-3खरसिया (Kharsia) बिग ब्रेकिंग
: खरसिया (Kharsia) के मुड़पार ग्राम में स्थित एकलव्य आदिवासी विद्यालय के लगभग 110 छात्रों ने निकाली रैली, छात्रवास अधिक्षक एवं वार्डन सहित स्टॉफ पर लगाया प्रताड़ना का आरोप. खरसिया (Kharsia) से लगभग 10 किलोमीटर दूर विद्यालय से रैली निकाल के पहुंचे रेल्वे स्टेशन ट्रेन से हुए रायगढ कलेक्टर से मिलने रवाना, खरसिया (Kharsia) विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त आदिवासी विभाग पर भी लगाया अनदेखी का आरोप, बच्चों को गवांर आदिवासी, भिखारी की औलाद, एवं बच्चो के माता पिता को टोनही चुड़ैल कह के प्रताड़ित एवं मारपीट किये जाने का लगाया छात्रों ने आरोप

क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version