खरसिया : एसईसीएल के राबर्टसन साईडिंग से परेशान ग्रामीणो की समस्या को लेकर युवक कांग्रेस के महासचिव तारेन्द्र डनसेना के नेतृत्व मे आज ग्रामीणो ने ग्राम छोटेडूमरपाली मे एसईसीएल के कोयला ट्रकों को चक्काजाम कर आन्दोलन किया गया |
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
रविन्द्र गबेल ने किया आन्दोलन का समर्थन : पूर्व युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रविन्द्र गबेल को ग्रामीणो ने आन्दोलन का समर्थन करने का निवेदन किया गया था | जिस पर रविन्द्र गबेल ने आज अपनी टीम के साथ आन्दोलन स्थल पहुँच कर अन्तिम समय तक आन्दोलन का समर्थन करते हुए बैठे थे |
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : बालिकाएं अपने अधिकार को जानें और आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़े
भारी संख्या में पहुँचे थे पुलिस बल : विधिवत आन्दोलन की सूचना मिलते ही आन्दोलन स्थल पर सुबह से ही अरूण नेताम (थाना प्रभारी खरसिया), विनोद कुमार कतलम (थाना प्रभारी भूपदेवपुर), अमित शुक्ला (थाना प्रभारी छाल ) व जोबी चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ आन्दोलन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए हुए थे |
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : कैरियर काऊंसिलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित
- रायपुर : गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
- क्राइम न्यूज : डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
- रायगढ : टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन से साढे चार क्विंटल नकली खोवा जप्त