रायगढ : टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन से साढे चार क्विंटल नकली खोवा जप्त

Milawati Khowa

रायगढ [Raigarh News]: दि. 23.10.2016 को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार पटेल थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सारंगढ की ओर से छोटा हाथी वाहन में नकली खोवा रायगढ लाये जाने की सूचना मिली थी, वाहन पतासाजी के लिये थाना प्रभारी द्वारा शहर में नाकेबंदी किया गया था आज शाम वाहन को गंज सामने खडी छोटा हाथी क्रमांक CG13-3563 को चेक करने पर वाहन में रखा करीब 420 कि.ग्रा. खोवा मिला जिसे नकली (मिलावटी) होने की आशंका पर वाहन चालक को थाना लाकर पूछताछ पर चालक ने अपना नाम दुश्यंत पिता जयलाल सिदार उम्र 32 वर्ष निवासी सहसपुरी थाना कोतरारोड बताया है तथा जप्त खोवा को स्थानीय डेयरी/स्वीटस के लिये लाना बताया है।

क्या आपने ये पढ़ा » दीवाली पर्व पर बाजारों व बैंकों में लेने-देन के समय निम्न सावधानी बरतने की अपील

थाना कोतवाली में जप्त वाहन के संबंध में धारा 102 जाफौ की कार्यवाही की जाकर तथा जप्त खोवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग के सुपुर्द किया गया।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version