क्या आपने ये पढ़ा » डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
सूचना थी कि प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से फटाके बिक्री किया जा रहा है: दबिश पर विक्रय हेतु रखी गई 6 बोरी फटाके पाया गया, दूकान संचालक से फटाके रखने तथा विक्रय करने के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग किये जाने पर संचालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे इन फटाकों को जप्त कर संचालक मनोज पिता महावीर अग्रवाल 36 वर्ष के विरूद्ध भारतीय विस्फोटक अधिनियम 9(ख) 11(ख) के अन्तर्गत अप.क्र. 621/16 दर्ज कर कार्यवाही में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें