क्या आपने ये पढ़ा » लैलूंगा : सोयी बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
पीडित बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने कथन में बतायी कि इस वर्ष कक्षा 5 वीं में पढ रही है, दि. 10.10.16 को दुर्गा देखने ग्राम केशला जाने के लिये रात्रि करीब 07:00 बजे घर से निकल रही थी कि पडोस में रहने वाला पुनीराम कोरबा बालिका का हाथ पकडकर खींचते इनके घर के पास भदरा में ले गया और बालिका के साथ जबरन बलात संभोग किया, रोते बालिका घर गई और अपनी मां, दीदी, भाभी को बतायी, इसके पिता बाहर गये हुये थे, पिता के घर लौटने पर पिता को बतायी जो गांव में पंचायत कराने के लिये लोगों को एकत्र कर रहे थे कि इस बीच पुनीराम गांव छोडकर भाग गया, जिससे पंचायत नहीं हो सका, जिसके बाद बालिका के माता पिता बालिका को थाना लाकर पुनीराम के विरूद्ध कार्यवाही करने के सबंध में रिपोर्ट दर्ज कराये है, रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरूद्ध अप.क्र. 323/16 धारा 366(क), 376 भादंवि 4,6 पास्को एक्टक पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ: नवरात्रि पर्व के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान समापन समारोह
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
- रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार
- एवरेस्ट बेस कैंप पर रायगढ की पर्वतारोही कुमारी यासी जैन का परचम
- धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार