खरसिया : होटल एवं ढाबों में बिक रही अवैध शराब, बच्चों से कराया जा रहा बाल मजदूरी

Alcohal

खरसिया [Kharsia News] : होटलों एवं ढाबों में खुलेआम बिक रही शराब इतना ही नही शराब पिलाने के लिए खुलेआम नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा बाल मजदूरी। जी हां ये सब हो रहा है खरसिया से रायगढ एवं शक्ति जाने वाले लाइन होटलों एवं ढाबों में ऐसा नही की स्थानीय प्रसाशन के अधिकारियों को एवं पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी नही है। बल्कि पुलिस के जवान खुद इन होटलों एवं ढाबों में खाना खाने आते है एवं खाना खा के कार्यवाही करने के बजाय रुतबा दिखाके चले जाते है नतीजा है यह है  कि खुलेआम शराब पिलाने के इस अवैध कारोबार में मासूम नाबालिग बच्चों को भी लगा दिया गया है।

क्या आपने ये पढ़ा » 17 वर्षीय बालिका को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण

ऐसा ही एक मामला खरसिया रायगढ मुख्यमार्ग में संचालित पंजाब ढाबा में जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम पहुंची तो वहां खुलेआम शराब पिलाने का कार्य चल रहा था। बकायदा नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी भी कराया जा रहा था। जैसे ही मीडिया का कैमरा दिखा शराब पीने वाले भागने लगे।

क्या आपने ये पढ़ा » विकलांग हुआ राशन से वंचित, मूलभूत सुविधाओं से दूर हुआ आम आदमी

जब नाबालिग बच्चे से मजदूरी करने के बारे में पूछा गया तो पहले तो बच्चे ने ढाबा में घूमने आने की बात कही लेकिन बाद में बताया कि आर्थिक परेशानी के कारण बालमजदूरी कर रहा है। शासन प्रसाशन जहाँ होटलों में हंमारे यहां बाल मजदूर नही है एवं शराब नही बिकता है का सिर्फ बोर्ड लगा के अपना ओपचारिकता पूरी कर रहे है जबकि होटलों एवं ढाबों में खुलेआम शराब भी बिक रही है साथ ही बच्चों से बालमजदूरी भी कराया जा रहा है।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version