क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : फिर पकड़ में आये ३ मजनू
वही किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में टीम द्वारा छात्र छात्राओं से चर्चाकर उनको कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी गयी। साथ ही छात्राओं को किसी विषम परिस्थिति में पुलिस को सूचित कर सहायता लेने हेतु समझाइस दी गयी। कालेज प्रबंधन से शिकायत पेटी लगाने हेतु चर्चा की गयी।
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त
आपरेशन मजनू की इस पूरी कार्यवाई में कोतरा रोड थाना प्रभारी कौशल्या साहू, एएसआई कुसुम केवर्थ, प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया, आरक्षक आराधना, अंजना, प्रमिला, चमेली सहित पूरी टीम शामिल थी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें