क्या आपने ये पढ़ा » अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों की चोरी
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती पांडे ने कहा कि विकसित अधोसंरचना के बावजूद अगर कोई राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में पीछे रह जाता है तो अंतर्राष्ट्रीय पैमाने में विकसित राष्ट्र नहीं माना जा सकता। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, लिंगानुपात जैसे पैमानों पर खरा उतरना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी बेटियों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने बालिकाओं से यह भी कहा कि महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी रखें एवं सजग रहे।
ओपी जिंदल के प्राचार्य श्री आर.के.त्रिवेदी ने कहा कि कैरियर का चुनाव करते समय लक्ष्य ऐसा होना चाहिए, जिससे देश हित एवं समाज कल्याण होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आत्मावलोकन के आधार पर कैरियर का चुनाव करें। अपने सपनों को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए कठिन परिश्रम करें। इसके साथ ही समय का भी समुचित प्रबंधन करें!
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ पुलिस अधिक्षक महोदय श्री बी एन मीणा के व्यवहार से प्रभावित नशामुक्ति अभियान खरसियां की महिलाओं ने कहा कि “एसपी हो तो ऐसा”
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि रायगढ़ जिले में बालिका लिंगानुपात कम है जो चिंताजनक है। बालिकाएं समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। बेटियां होंगी तो कल होगा तभी हम अच्छे और सुदृढ़ समाज की कल्पना कर सकते है। बालिकाओं में निहित प्रतिभा निखारने की जरूरत है।
महिला एवं बाल विकास भी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मां दुर्गा के 9 रूपों के अनुरूप कार्यक्रम कराये जा रहे है। मां चंद्रघंटा जो शांति धैर्य की देवी है उनकी विशेषताओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में खरसिया विकास खण्ड में बालिका लिंगानुपात सबसे कम है। इस दिशा में जन सहभागिता से जुड़कर बालिका लिंगानुपात को बढ़ाने की आवश्यकता है।
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया (Kharsia) चपले की रिश्वतखोर महिला पटवारी साधना मिश्रा को 5 वर्ष का सश्रम कारावास
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती शीला तिवारी, एसडीएम श्री दुर्गेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने किया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : 23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
- रायगढ जिला समाचार – 17/10/2016
- बरमकेला : छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधकों द्वारा स्वीकृत राशि से अधिक KCC लोन निकालकर रूपये को आपस में किया बंदरबाट
- भाजपा प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता को सांत्वना देने पहुंचे केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल
- खरसिया : फिल्म बेईमान लव में शनिलियोन के साथ नजर आएंगे खरसिया के प्रतीक गर्ग