क्या आपने ये पढ़ा » कापू : भतीजे ने बडे पिताजी के सिर पर वार कर संघातिक प्रहार किया
जानकारी के अनुसार दि. 18.10.16 के 01:00 बजे दोपहर बालक गुडडू उरांव को फराघाटी उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स (तिर्की) से बालक के जांघ और बांह में टीका लगावाये थे, जिसके बाद से बालक के जांघ और बांह से खून निकलने लगा, खून का निकलना बंद नही होने से बालक के पिता नर्स को सुबह 7 बजे सूचना दिये परन्तु नर्स करीब डेढ बजे स्वास्थ्य केन्द्र आयी और बालक की स्थिति देखकर पत्थलगांव अस्प्ताल ले जाने की सलाह दी जिस पर परिजन बालक को पत्थलगांव ले गये जहां डाक्टर द्वारा बालक को चेक कर अम्बिकापुर अस्पताल रिफर कर दिये, बालक का अम्बिकापुर जाते समय रास्ते में शाम करीब 7 बजे निधन हो जाने से परिजन नर्स पर टीकाकरण में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुये शिकायत पत्र थाना कापू में दिये है।
क्या आपने ये पढ़ा » कापू : बलातसंग प्रकरण के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
शिकायत पत्र/सूचना पर मर्ग क्र. 50/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव का पी.एम. कराया गया है, पी.एम. रिपोर्ट अपेक्षित है । पी.एम. रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत साक्ष्य अनुरूप अग्रिम विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : आज से 5 वर्ष पहले वो क्रूर दिन जब हमने अपनों को खोया
- हमर छत्तीसगढ़ी भाखा प्रेम के बंधना के शूटिंग विदेश म होवत हवे
- रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
- उमेश पटेल वो ध्रुव तारा है जिसकी चमक हमें उम्मीदों के दीप जलाए रखने की आशा प्रदान करती है