क्या आपने ये पढ़ा » कापू : बलातसंग प्रकरण के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कंचीरा में गुरूवार मांझी तथा इसके छोटे भाई पहरूराम मंझवार का मकान अगल बगल है दोनों घरों का एक ही आंगन है तथा दोनों परिवारों के सदस्यों का एक दूसरे के घर आना जाना है, दि. 14.10.16 की रात्रि करीब 10:00 बजे पहरूराम, उसकी पत्नि व लडका धुनेश्वर, गुरूवार मंझवार के घर आये और रात्रि सभी ने कोसना शराब पीया, कुछ देर बाद गुरूवार अपने कमरे में सोने चजा गया, उसके पीछे-पीछे धुनेश्वर भी कमरे में गया और जमीन पर लेटा हुआ था और गुरूवार मांझी से बहसा बहसी कर रहा था, रात्रि करीब 11:00 बजे गुरूवार मंझवार के कमरे से चिल्लाने आवाज आने पर उसकी पत्नि दिनई बाई जाकर देखी तो धुनेश्वर लकडी की धारधार फाडी से गुरूवार मंझवार के सिर में मारकर चोट पहुंचाया था जिससे गुरूवार मंझवार जमीन पर खून से लथपत बेहोश पडा था, आहत गुरूवार को धरमयगढ अस्पताल लाकर भर्ती किये तथा घटना के संबंध में थाना कापू में धुनेश्वर मंझवार पिता पहरूराम उम्र 20 वर्ष निवासी कंचीरा के विरूद्ध अप.क्र. 84/16 धारा 307 भादंवि पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है, शीघ्र ही आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
- खरसिया : शाम 7 बजे रामराज्य गद्दी और 8 बजे कवि सम्मलेन का आयोजन
- डभरा : दहेज लोभी पति की प्रताडना से नव विवाहिता ने किया अग्निस्नान
- खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
- “आपरेशन मजनू” की टीम ने रायगढ के सार्वजनिक स्थानों और बाईपास मार्ग का किया भ्रमण