क्या आपने ये पढ़ा » गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
शादी के बाद से कृष्णा साहू अपनी पत्नि को मायके से 2 लाख रूपये पीकअप वाहन खरीदने के लाने को बोलता था, मायके की स्थिति ठीक नहीं होने से राजकुमारी 2 लाख रूपये नहीं ला पा रही थी जिससे उसका पति कृष्णा पैसे लाने के लिये बार बार दबाव बनाता और झगडा मारपीट करता, प्रतिदिन की इस प्रताडना से दि. 16.10.16 के रात्रि करीब 9-10 बजे के बीच राजकुमार अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली, 90% जल चुकी राजकुमारी ने दि. 17.10.16 को के.जी.एच. रायगढ में दम तोडा।
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला
मृतिका नवविवाहिता होने पर पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ से कराया गया तथा घटन के संबंध में थाना चक्रधरनगर में मर्ग क्र. 67/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, जांच दौरान मृतिका के मायके वालों का कथन लिया गया, जिसमें उन्होंने दहेज के लिये प्रताडित करने से राजकुमारी द्वारा आग लगाकर फौत होना बताये, मर्ग जांच पर धारा 304 बी भादंवि का अपराध मृतिका के पति कृष्णा साहू के विरूद्ध पाये जाने पर दि. 20.10.16 को धारा सदर के तहत अप.क्र. 348/16 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : आलोक इंटरनेशनल स्कूल में अदाकारा अमीषा पटेल
- खरसियां / रायगढ़ : पुलिस अधिक्षक हो तो श्री बी एन मीणा साहब जैसा
- स्व.नंदकुमार पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
- खरसिया : राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका जा रहा फ्लाईएश, दुर्घटना की संभावना
- रायगढ़ जिला क्राइम न्यूज़ : सट्टा-पट्टी लिखते युवक गिरफ्तार, महिला से छेडखानी