रायगढ क्राइम न्यूज : पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी के सामान सहित युवक गिरफ्तार

policeरायगढ [Raigarh News] :  क्राईम ब्रांच तथा चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी के सामान सहित युवक तथा 04 अपचारी बालक गिरफ्तार। दि. 21.10.16 को क्राईम ब्रांच तथा थाना चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में टी.वी. टावर रोड स्थित श्रीमति रूपा पंडा के घर से चोरी गये कम्युटर सेट, टी.वी., गैस चुल्हा, सोने-चांदी के जेवरात, भगवान की पीतल की मूर्ति व बर्तन गढउमरिया में रहने वाले अनिज भारद्वाज व उसके 04 नाबालिक साथियों से जप्त किया गया है।

क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला

जानकारी के अनुसार टी.वी. टावर रोड के पास रहने वाली श्रीमति रूपा पंडा पति प्रकाश पंडा 47 वर्ष दि. 15.10.16 को घर में ताला लगाकर अपने पति का ईलाज कराने रायपुर अपने बेटे के साथ गई थी, दि. 18.10.16 को रायपुर से वापस आने पर घर अंदर जाकर देखने से पता चला कि कोई अज्ञात चोर पीछे का दीवाल फांदकर रोशनदान को तोड मकान अंदर प्रवेश कर घर में रखे कम्युटर सेट, टी.वी., गैस चुल्हा, सोने-चांदी के जेवरात, भगवान की पीतल की मूर्ति व बर्तन को चोरी कर ले गया है, श्रीमति पंडा द्वारा दि. 19.10.16 को घटना की रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में दर्ज करायी थी, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 347/16 धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » आपरेशन मजनू टीम की शहर के उद्यानों और कालोनियों में कार्यवाई

शहर के बीचों बीच घटित नकबजन की इस वारदात को गंभीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में सरसब्ज हेतु थाना चक्रधरनगर के अतिरिक्त क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया था, क्राईम ब्रांच प्रभारी द्वारा ब्रांच के आरक्षक महेश पंडा को सूचना संकलन के लिये चक्रधरनगर क्षेत्र में लगाया गया था, जिसने जूटमिल चौकी अन्तर्गत गढउमरिया में रहने वाले युवक तथा टी.वी. टावर क्षेत्र में रहने वाले 04 बालकों के मेल मिलाप व चोरी के सामान बिक्री के लिये ग्राहक तलाशने की जानकारी प्रभारी क्राईम ब्रांच तथा थाना प्रभारी चक्रधरनगर को दिया गया, जिनके द्वारा आज योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही कर अनिल भारद्वाज निवासी गढउमरिया तथा 04 अपचारी बालक सभी निवासी टी.वी.टावर रोड को हिरासत में लिया गया, पूछताछ में युवक अनिल भारद्वाज ने बताया कि दि. 15.10.16 की रात्रि पंडा परिवार गोडवाना एक्सप्रेस से बाहर जाने की जानकारी मिलने पर उसी रात्रि उनके घर का दीवाल फांदकर रोशनदान के सहारे घर अंदर प्रवेश कर सामानों की चोरी किये थे, और उसी दिन नगदी, रूपये और सामानों को आपस में बांट लिये थे, हिरासत में लिये गये अनिल भारद्वाज पिता टिकेदाऊ भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी गढउमरिया तथा 04 अपचारी बालक ( तीन बालक 14 साल तथा एक 16 साल) से चोरी के कम्युटर सेट, टी.वी., गैस चुल्हा, सोने-चांदी के जेवरात, भगवान की पीतल की मूर्ति व बर्तन कीमती 50,135 रूपये बरामद किया गया है । हिरासत में लिये गये अपचारी बालक तथा अनिल भारद्वाज को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा, इनकी गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।

क्या आपने ये पढ़ा » गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका

इस संयुक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो थाना प्रभारी चक्रधरनगर, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, उप निरीक्षक सी.एम. मालाकार थाना चक्रधरनगर, प्रभारी क्राईम ब्रांच उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, सतीश पाठक, आरक्षक महेश पंडा, मुकेश साहू, अभिषेख द्ववेदी की सराहनीय भूमिका रही।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

 

Exit mobile version