तमनार-रायगढ मार्ग पर लूट, पुलिस की मुश्तैदी से दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

Tamnar news

रायगढ़ [Raigarh News] : रायगढ सिंघल ट्रेडर्स में कार्यरत राकेश कुमार पिता प्रभु दयाल अग्निहोत्री उम्र 60 वर्ष निवासी कोतरारोड चूनाभट्टा सिंघल ट्रेडर्स में तकादा मुंशी का कार्य करता है, जो  सिंघल ट्रेडर्स द्वारा क्रय किये गये सामानों की रकम वसूली के सिलसिले में तकादा मुंशी राकेश कुमार अक्सर पूंजीपथरा, तमनार घरघोडा क्षेत्र में वसूली करने जाता था।

क्या आपने ये पढ़ा » बरमकेला : छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधकों द्वारा स्‍वीकृत राशि से अधिक KCC लोन निकालकर रूपये को आपस में किया बंदरबाट
दि 03.11.16 को राकेश कुमार अपने सेठ की मोटर सायकल हीरो होण्डा CG13M-1936 में पूंजीपथरा-तमनार तकादा वसूली करने गये थे, पूंजीपथरा, तमनार के कई दूकानों में तकादा वसूली करने पर करीब 2,46,000 रूपये एकत्र हुये थे जिसे अपने काले बैग में रखकर बैग को गले में टांगकर कसडोल (तमनार) होते वापस रायगढ आ रहे थे कि शाम करीब 04:30 बजे ग्राम झिंगोल के आगे गायत्री फार्म हाऊस के पास एक मोटर सायकल में सवार तीन लोग राकेश कुमार के मोटर सायकल को पीछे से ठोंकर मार दिये जिससे राकेश कुमार मोटर सायकल से नीचे गिरकर घायल हो गये तभी तीनों युवक उनके पास आये और चाकूनुमा हथियार से उनके गले पर लटका बैग को काटकर ले लिये और मोटर सायकल से भागने लगे कि संयोग से उनकी मोटर सायकल का चैन उतर गया, जिससे वे मोटर सायकल को मेन रोड से अंदर जंगल की ओर घुसा दिये।

क्या आपने ये पढ़ा » 17 वर्षीय बालिका को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण
सडक पर घायल पडे राकेश कुमार ने आरोपियों का मोटर सायकल का नम्बर पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ को नोट कराते हुये लूट की घटना की सूचना दिये जाने कन्ट्रोल रूम द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » धरमजयगढ़ : विकलांग हुआ राशन से वंचित, मूलभूत सुविधाओं से दूर हुआ आम आदमी
थाना प्रभारी पूंजीपथरा भी थाने के 04 आरक्षक प्रशांत पंडा, अमित लकडा, महेश जाटवार एवं जयचंद भगत को आरोपियों की पतासाजी के लिये तमनार रोड पर रवाना किये थे, चारों आरक्षक पीडित राकेश कुमार के पास पहुंचे और घटना की सूचना थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक सुषमा चेलक को दिये, आरक्षकों ने जब आने जाने वालें राहगीरों से पूछताछ किया तो बताये कि कुछ लडके आगे जंगल में मोटर सायकल को ढुलाते अंदर घुसे है, जंगल अंदर पतासाजी दौरान आरक्षकों को एक मोटर सायकल और चप्पल मिला। वहीं जंगल में आकर एक ग्रामीण बालक ने कुछ लडके ठाकुर ढाबा के पास नंगे पांव खडे रहें तब सुरक्षा की दृष्टि से आरक्षकों ने थाना तमनार से आवश्यक बल की मांग किये, बल आने के उपरांत आरक्षकों ने घेराबंदी कर ट्रेलर वाहन में लिफ्ट लेकर जाते दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाये, पूछताछ पर दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर अपना तथा अपने अन्य दो साथियों के नाम बताये है।

क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ : शव ले जाने नही मिला वाहन तो 4 किमी पैदल कंधे से ले गए शव
आरोपियों ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल के मालिक ने तमनार से राकेश कुमार के निकल जाने की जानकारी देने पर तीनों युवक मोटर सायकल से आमाघाट से पीछा करते हुये झिंगोल के पास घटना कारित किये है, मोटर सायकल खराब हो जाने के बाद इनका साथी रूपयों से भरा बैग अपने साथ ले गया है, ये दोनों भी ट्रेलर से लिफ्ट लेकर भागने की ताक पर थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों के नाम

(1) खेम सागर भट्ठ उर्फ लल्लाज पिता करमो भट्ठ उम्र 23 साल

(2) मयंक यादव उर्फ सन्नी उर्फ बाबू पिता बाबू यादव 22 साल

दोनों निवासी सोनूमुडा देवारपारा जूटमिल है, जिन्हें शीघ्र न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा, फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

 

Exit mobile version