शव ले जाने नही मिला वाहन, 4 किमी पैदल कंधे से ले गए शव को, मानवता एक बार फिर हुई शर्मशार,रायगढ जिले के तमनार ब्लॉक की घटना
कल तमनार उपस्वास्थ्य केंद्र में सुखाऊ भुईहार को लाया गया था जहाँ उसकी मृत्यु हो गई जब उक्त मृतक के शव को ले जाने के लिए शव वाहन नही मिला तो मृतक के 3 परिजनों के द्वारा शव को अपने कंधे में रख के पैदल ले जाया गया लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलने जे बाद एक पिकप वाले ने बाद में शव को रख के गांव तक पहुंचाया।
क्या आपने ये पढ़ा » मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
जब यह मामला सोसल मीडिया में सामने आया तो जिला प्रसाशन हरकत में आया इस घटना से जिला प्रसाशन के दावे की पोल एक बार फिर खोल के रख दी है। लगभग 2 माह पहले गाज से मृत व्यक्ति के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र ठेला रिक्शा से लाया गया था जिससे जिला प्रसाशन की भारी किरकिरी हुई थी। तब आनन् फानन में कलेक्टर रायगढ, पुलिस अधिक्षक रायगढ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ के द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक में ऐसे शंवेदनशील मामलो में तत्काल पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया था।
क्या आपने ये पढ़ा » शादी का झांसा देकर 3 साल तक नाबालिग के साथ करता रहा यौन शोषण
अब जब दोबारा मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी हवेल उरांव के द्वारा दोषियों पर कार्यवाही की बात की जा रही है। तमनार क्षेत्र लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत आता है जहां उद्योगों की भरमार है CSR मद से भी करोड़ो की राशि उक्त इलाके में विकास कार्यों के लिए मिलता है। उद्योगों के पास भी एम्बुलेंस उपलब्ध है किंतु रायगढ जिला में गरीब एवं आदिवाशियों की कोई सुनने वाला नही है ये घटना प्रमाणित करती है । एक बार फिर इस मामले से मानवता शर्मशार हुई है
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार
- स्व.नंदकुमार पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
- खरसिया : कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला, सीबीआई जाँच की मांग!!
- कापू : बलातसंग प्रकरण के दो फरार आरोपी गिरफ्तार