खरसिया : सामाजिक कार्यकर्ता आरती वैष्णव मानवाधिकार एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन संगठन ⁠⁠⁠के प्रदेश महासचिव नियुक्त

Arti Vaishnav Kharsia
Aarti Vaishnav Kharsia
आरती वैष्णव

खरसिया [KHARSIA: सामाजिक कार्यकर्ता आरती वैष्णव मानवाधिकार एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन संगठन में छत्तीसगढ़  प्रदेश महासचिव नियुक्त. रायगढ़ जिला की सक्रिय महिला पत्रकार जिला रिपोर्टर साधना न्यूज mp/cg एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आरती वैष्णव को उनके द्वारा लगातार महिलाओं के उत्थान एवं नशामुक्ति अभियान सहित पत्रकारिता के माध्यम से रायगढ़ जिला सहित छत्तीसगढ़ के नागरिकों को लगातार मानवाधिकार हनन के मामलों में सक्रिय रूप से सहयोग करते रहने एवं पीड़ित , प्रताड़ित लोगों को न्याय दिलाने लगातार संघर्षरत रहने के कारण यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

श्रीमती आरती वैष्णव के द्वारा लगातार सक्रिय रूप से चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान में महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें क़ानूनी सहायता एवं परामर्श भी प्रदान किया जाता रहा है।

क्या आपने ये पढ़ा » सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप

श्रीमती आरती वैष्णव ने मीडिया को बताया कि रायगढ जिला सहित छत्तीसगढ़  में लगातार सक्रिय रूप से समाजसेवा में सक्रिय रहते हुए मानवाधिकार हनन के मामलो में कमी लाने एवं पीड़ित तथा प्रताड़ित लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जावेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, बाल आयोग सहित छत्तीसगढ़ शासन सहित महामहिम राज्यपाल महोदय से छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओ एवं आदिवासियों के प्रताड़ना के सम्बन्ध में ध्यानाकर्षण कराते हुए उनके समस्याओं को निराकरण की बात कही है।

उनके द्वारा यह  महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने के लिए संगठन के सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए लगातार छत्तीसगढ़ राज्य में मानवाधिकार के संरक्षण के लिए प्रयास रत रहने की बात कही है।

श्रीमती आरती वैष्णव आप के शहर के लिए बनाये गए वेबसाइट kharsia.in पर निरंतर समाचार प्रकाशित करते रहते हैं। उनके द्वारा पोस्ट सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। kharsia.in की टीम उनकी इस उपलब्धि के लिए ढेरों बधाई देती है। आप भी उन्हें नीचे कमेंट सेक्शन में बधाई प्रेषित कर सकते हैं।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version