क्या आपने ये पढ़ा » गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
सूचना पर मर्ग क्र. 22/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया गया : जांच पर पाया गया कि मृतिका का ग्राम सराईपाली (बरमकेला) मनसा क्लीनिक में काम करने वाले संतोष मालाकार से प्रेम संबंध था, दि. 30.09.16 को संतोष मालाकार व युवती (मृतिका) रायगढ गये थे, युवती के परिजनों को पता चलने पर संतोष को युवती को घर लाने क लिये बोले तो वह युवती को रायगढ से ट्रेन में बिठाकर उसके नानी के घर भेज दिया, जहां से युवी को उसकी मां घर लेकर आयी थी तब से युवती गुमशुम रहती थी।
क्या आपने ये पढ़ा » 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
दि. 04.10.16 को युवती संतोष से मोबाईल पर बातचीत की तो संतोष शादी से इंकार कर दिया जिससे क्षुब्द होकर दि. 05.10.16 के सुबह करीब 5 बजे युवती बाथरूम अंदर जाकर फांसी लगाकर मौत हो गई, मर्ग जांच पर संतोष मालाकार के उत्प्रेरण से युवती द्वारा आत्महत्या करना पाये जाने से धारा 306 भादंवि के तहत आज दि. 21.10.16 को अप.क्र. 128/16 धारा 306 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायपुर : गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
- रायगढ़ : फिर पकड़ में आये ३ मजनू
- रायगढ : टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन से साढे चार क्विंटल नकली खोवा जप्त
- खरसिया : राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका जा रहा फ्लाईएश, दुर्घटना की संभावना
- रायगढ जिला समाचार – 17/10/2016