ओडिशा बालांगीर से अपने परिजनों के साथ रायगढ आए 6वर्षीय बालक के अपने परिजनों से बिछड़कर रोते बिलखते बालक को पुलिसकर्मियों ने थोडी देर में परिजनों के सुपुर्द किया।
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त
बालक से जब यह पूछा गया कि यहां कहां आये थे तो बालक अपनी तोतली जुबान से धर्मशाला बताया : जिसपर गुम बालक को वाहन में बिठाकर कर्मचारीगण एक-एक धर्मशाला जाकर पूछताछ करने लगे, इस दौरान स्टेशन चौक पर स्थित मारवाडी धर्मशाला में गये जहां बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, बालक अपने माता पिता को देखकर पुलिसकर्मी के गोद से उतरकर उनके पस चला गया तब बालक के पिता से पूछताछ किया गया तो वे बालक का नाम समर सिंघल उम्र 4 वर्ष 6 माह तथा अपना नाम पप्पू अग्रवाल निवासी ग्राम लोसिंघा जिला बालांगीर ओडिसा बताये तथा बताये कि आज सुबह ही वे रायगढ निवासी राजा जैन के यहां बालक जन्मोत्सव कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने रायगढ आये हैं, कार्यक्रम मारवाडी धर्मशाला में आयोजित है, बालक अपने पिता से सुबह 10 रूपये लेकर चॉकलेट लेने के लिये दुकान गया और रास्ता भटक गया था जिसे श्री धनेश शुक्ला सडक पर रोता देख पुलिस कार्यालय लाये थे।
क्या आपने ये पढ़ा » डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
बालक के माता-पिता ने बालक के मिलने पर राहत की सांस लेते हुये पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिये।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसियां / रायगढ़ : पुलिस अधिक्षक हो तो श्री बी एन मीणा साहब जैसा
- राबर्टसन : कोलसाइडिंग से सैकड़ो स्कूली बच्चों के जीवन को खतरा
- बरमकेला : छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधकों द्वारा स्वीकृत राशि से अधिक KCC लोन निकालकर रूपये को आपस में किया बंदरबाट
- क्राइम न्यूज रायगढ : चैन स्नेचिंग का अरोपी गिरफ्तार
- भाजपा प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता को सांत्वना देने पहुंचे केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल