रायगढ : ओडिशा के गुम बालक को सौंपा गया उसके पिता की गोद में

Boy Missing in raigarh

missing boyरायगढ [Raigarh News] : जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16.10.16 को प्रातः करीब 11:30 बजे स्टेशन रोड पर रोते बिलखते 06 साल के बालक को श्री धनेश शुक्ला निवासी रायगढ़ को मिला जिनके द्वारा 45 मिनिट तक उक्त बालक को गोद में लिए परिजनों की पता तलाश करते रहे और जब कुछ पता नही चला तब आखिरकार पुलिस अधीक्षक आफिस आकर पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान को उक्त गुम बालक को सुपुर्द कर दिया उस बालक के अपने माता पिता से बिछुड़ने के कारणक रो-रो कर बुरा हाल हो गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से उक्त बालक का हुलिया, पहने कपड़े आदि की जानकारी देकर शहर के सभी थाना प्रभारियों तथा कार्यालय के कर्मचारीगणो को पतासाजी हेतु बालक को चाकलेट/बिस्किट देकर बालक से उसका नाम, पता पूछने पर उस बालक अपनी तोतली जुबान से अपना तथा अपने माता-पिता का नाम बताने की कोशिश कर रहा था किन्तु बालक की बातें स्पष्ट न होने से समझ पाना मुश्किल था।

ओडिशा बालांगीर से अपने परिजनों के साथ रायगढ आए 6वर्षीय बालक के अपने परिजनों से बिछड़कर रोते बिलखते बालक को पुलिसकर्मियों ने थोडी देर में परिजनों के सुपुर्द किया।

क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त

बालक से जब यह पूछा गया कि यहां कहां आये थे तो बालक अपनी तोतली जुबान से धर्मशाला बताया : जिसपर गुम बालक को वाहन में बिठाकर कर्मचारीगण एक-एक धर्मशाला जाकर पूछताछ करने लगे, इस दौरान स्टेशन चौक पर स्थित मारवाडी धर्मशाला में गये जहां बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, बालक अपने माता पिता को देखकर पुलिसकर्मी के गोद से उतरकर उनके पस चला गया तब बालक के पिता से पूछताछ किया गया तो वे बालक का नाम समर सिंघल उम्र 4 वर्ष 6 माह तथा अपना नाम पप्पू अग्रवाल निवासी ग्राम लोसिंघा जिला बालांगीर ओडिसा बताये तथा बताये कि आज सुबह ही वे रायगढ निवासी राजा जैन के यहां बालक जन्मोत्सव कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने रायगढ आये हैं, कार्यक्रम मारवाडी धर्मशाला में आयोजित है, बालक अपने पिता से सुबह 10 रूपये लेकर चॉकलेट लेने के लिये दुकान गया और रास्ता भटक गया था जिसे श्री धनेश शुक्ला सडक पर रोता देख पुलिस कार्यालय लाये थे।

क्या आपने ये पढ़ा » डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़

बालक के माता-पिता ने बालक के मिलने पर राहत की सांस लेते हुये पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिये।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version