क्राइम न्यूज रायगढ : 17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक ⁠⁠⁠शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी

rape

लैलूंगा : ग्राम भुईयांपानी थाना लैलूंगा निवासी 17 वर्षीय बालिका ने गांव के टुनीनायर मोहल्ला में रहने वाले अशोक चौहान पर पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीडित बालिका ने बताया कि कक्षा आठवीं तक पढने के बाद वर्ष 2012 में पढाई छोडकर घर के कामकाज कर रही है, पिछले एक वर्ष से गांव के अशोक चौहान से बालिका का परिचय हुआ उस दौरान बालिका को अशोक चौहान के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी, अशोक चौहान बालिका को प्रेमजाल में फंसाकर पिछले एक वर्ष से उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रहा था बालिका को जब अशोक चौहान के शादीशुदा होने व चार बच्चों के पिता होने की जानकारी हुई तो अशोक से दुरियां बनाना शुरू कर दी तब अशोक बालिका के घर आकर इसे धमकी देते कि पुलिस में रिपोर्ट करोगी तो अच्छा नहीं होगा।

क्या आपने ये पढ़ा » मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार

दि. 03.10.16 को अशोक बालिका के घर आया और बालिका का हाथ पकडकर गांव के रोड पुलिया के पास ले जाकर जबरन करने लगा, पीछे-पीछे बालिका को ढुंढते उसका पिता पुलिया के पास दोनों को देख लिया और गांव में पंचायती करवाया जहां अशोक बालिका को शादी कर रखने की बात कबूला किन्तु बाद में फिर मुकर गया, जिससे आज दि. 07.10.16 को बालिका द्वारा अशोक चौहान पर कार्यवाही करने बावत रिपोर्ट दर्ज करायी है, रिपोर्ट पर अशोक चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 301/16 धारा 366(क),376,506 भादंवि 4,6 पास्कोा एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

धरमजयगढरायगढ़ : बस और हाईवा में भिंडत, यात्रियों को साधारण चोट

धरमजयगढ-रायगढ मुख्य  मार्ग पर आज दि. 07.10.16 के दोपहर करीब 12:00 बजे रायमेर (झारखण्ड्) से रायगढ चलने वाली आशुतोष बस सर्विस की बस क्र. CG 13 Q- 0667 को ग्राम आमगांव के पास हाईवा क्रमांक CG13L-8540 का चालक सामने से ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, एक्सीडेंट में बस में बैठे (1) बरथोलोमिस पिता सीमेन एक्का 61 वर्ष निवासी बेहरापारा (2) श्रीमति जेनेबिना पति बरथोलोमिस 57 वर्ष (3) भगतराम पिता मुनीराम टंडन 41 वर्ष निवासी मिरीगुडा धरमजयगढ को साधारण चोट आया है तथा हाईवा चालक कामेश्वर पिता रामचन्द्र सिंह 40 वर्ष निवासी फटहामुडा जूटमिल के दोनों पैर में चोट आया है, मौके पर  आवागमन सामान्य  है.

रायगढ़ : ट्रक से टकारायी बस, बस में ब्‍ौठे स्‍कूली बच्चों को आयी मामूली चोटें

आज दि. 07.10.16 को कार्मल कन्वेंट स्कूल रायगढ के बच्चें प्रायवेट बस CG13D-9504 में पिकनिक मनाने बोतल्दा(खरसिया) जा रहे थे कि इनके बस के आगे ट्रक क्रमांक CG04JB-5520 जा रही थी, सुबह करीब 09:45 बजे ग्राम केराझर के पास सडक पर मवेशियों के आ जाने से ट्रक चालक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे आ रही बस का चालक ट्रक को ठोंकर मार दिया, एक्सीडेंट में बस का सामने का कांच टुट गया तथा बस में बैठे 7 बच्चों को साधारण चोट आया है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया तथा बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया है । घटना की रिपोर्ट कार्मल स्कूल के लिपिक नेल्शन कुन्डुलना पिता याकुब 37 वर्ष निवासी झारखंड हाल बैकुंठपुर रायगढ की रिपोर्ट पर बस क्र. CG13D-9504 के चालक के विरूद्ध अप.क्र. 131/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया

क्या आपने ये पढ़ा »  फिर पकड़ में आये ३ मजनू

रायगढ़ : विपरीत दिशा से आ रही ATM कैश वेन ने आटो को मारी ठोंकर

दि. 06.10.16 के दोपहर करीब 13:30 बजे ऑटो क्र. CG13 UG-7267 का चालक ऑटो में रेल्वेी स्टे शन से सवारी लेकर किरोडीमलनगर जा रहा था कि मेन रोड गंगा नर्सिग होम के सामने विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन (ATM कैश वेन ) CG 04 JC-2803 का चालक ऑटो को सामने से ठोंकर मार दिया, जिससे ऑटो में बैठे यात्री संजय कुमार सतनामी के बांये घुटना, राजेश चौरसिया के सिर में तथा ऑटो चालक के सिर में चोट आया है, ऑटो चालक भरत लाल साव पिता स्व. बृन्दा साव उम्र 39 वर्ष निवासी किरोडीमलनगर द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराये जाने से बोलेरो चालक के विरूद्ध अप.क्र. 605/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

रायगढ़/खरसिया : सडक दुर्घटना

(1) हिल व्यूह कालोनी JSPL में रहने वाला रविन्द्र कुमार रघु (48 वर्ष) दि. 06.10.16 को अपने मोटर सायकल प्लेटिना CG04CW-6085 में घरेलू सामान रायगढ से लेकर वापस घर जा रहा था कि करीब 12:30 बजे सी.एम.ओ. तिराहा के पास इसके मोटर सायकल को पीछे से कार CG13S-0999 ठोंकर मार दिया, जिससे रविन्द्रर मोटर सायकल समेत नीचे गिर गया, एक्सीडेंट में रविन्द्र् के पैर, कोहनी, कमर में चोट आयी है, रिपोर्टकर्ता रविन्द्र कुमार पिता रघु पात्रौनी के रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड में अप.क्र. 248/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया

क्या आपने ये पढ़ा » मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या
(2) टाटा मैजिक की ठोकर से युवक घायल : खरसिया के बोतल्दा ट्रेक्टर शो रूम में कम्युटर ऑपरेटर का कार्य करने वाले वाले दिलीप पटेल पिता शिव पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा को काम से वापस घर जाते समय दोपहर 13:30 बजे हालाहुली पुल के पास सफेद टाटा मैजिक दिलीप पटेल के होण्डा साईन मोटर सायकल को ठोंकर मारकर एक्सी डेंट कर दिया, एक्सी डेंट से दिलीप पटेल के मुह, सीना में चोट आया है, आहत दिलीप पटेल की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अप.क्र. 431/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
छाल : आकाशीय गाज से अधेड का निधन

ग्राम बरभौना थाना छाल निवासी करम सिंह अगरिया पिता जनकराम अगरिया उम्र 42 वर्ष दि. 06.10.16 के दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था कि करीब 15:30 बजे आकासीय गांज गिरने से करम सिंह का निधन हो गया, सूचनाकर्ता शेर सिंह अगरिया पिता सहदेव अगरिया 20 वर्ष निवासी बरभौना की सूचना पर थाना छाल में दि. 06.10.10 को मर्ग क्र. 31/2016 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवही में लिया गया है।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version