रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार

Yuva Drishthi 2016 raipurरायपुर [Raipur News] : छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ‘‘युवा दृष्टि 2016’’ रायपुर टाटीबंध स्थित भंसाली मैरिज पैलेस में दिल्ली से आए जे.एन.एल.आई. की टीम द्वारा 15 से 17 अक्टूबर 2016 के बीच आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष एवं सभी 90 विधानसभा के अध्यक्षों के लिए आयोजित इस शिविर में युकाईयों को पूर्ण रूप से राजनीति में कैसे सभी क्षेत्रों में परिपक्व हों इसका मंत्र दिया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » महिला ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताडित करने का आरोप

शिविर के पहले दिन सुबह 8 बजे शुरूआत सेवादल द्वारा झंडा वंदन एवं राष्ट्रगीत गाकर किया गया : उसके उपरांत प्रशिक्षण की शुरूआत विषेशज्ञों द्वारा की गई। सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों को आधे घंटे का समय दिया गया जिसमें वे एक दूसरे को जान सके एवं आपस में परिचय बढ़ा सके। भाषाशैली अच्छे वक्ता, बाडी लैंग्वेज जैसे गुण कैसे अपने अंदर सुधारे जाएं इसका हुनर युकाईयों को प्रथम दिन के प्रशिक्षण में दिया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश

आज के दौर में राजनीति के अंदर सोशल मीडिया का महत्व युवाओं को किस तरह कांग्रेस पार्टी की सर्वधर्म संभाव की भावना से अवगत कराकर पार्टी की ओर आकर्षित किया जाय इसका मंत्र विषेशज्ञों द्वारा दिया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पी.सी.सी. द्वारा युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस पार्टी के इतिहास का ज्ञात करवाया कि किस प्रकार आजादी की लड़ाई से अब तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का देश के प्रति योगदान रहा। इसी क्रम में शाम 6 बजे प्रथम दिन का प्रशिक्षण शिविर को विराम दे दिया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » कोतवाली पुलिस ने जप्त किये करीब 8 लाख रूपये के फटाके

द्वितीय दिन की शुरूआत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री सूरज हेगड़े जी के स्वागत से हुई जो कि भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। शिविर में पहुंचने के उपरांत श्री सूरज हेगड़े जी ने झंडा वंदन कर तत्काल प्रशिक्षण शुरू करने का आदेश किया। श्री सूरज जी ने आज युवाओं के बीच अपने विचार व्यक्त किए कि किस प्रकार युवा कांग्रेस के बलबूते केवल छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे देश कांग्रेस पार्टी की सरकार को दोबार सत्ता में लाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ की परिचित श्री हेगड़े ने युवाओं को भरोसा जताया कि एक विधायक होने के बाद शहीद नंदकुमार पटेल जी के पुत्र श्री उमेश पटेल के कंधों पर युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी मिलने के तत्पष्चात् पूरे प्रदेश में युव कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षित हैं और आने वाले समय में विधान सभा चुनावों में युवा कांग्रेस को पूरे प्रदेश में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री उमेश पटेल जी ने पार्टी नेतृत्व को यह भरोसा दिलाया कि वरिस्ठ कांग्रेस के साथ पूर्ण तालमेल बैठाकर युवा कांग्रेस सभी विधानसभाओं में काम करेगी और छत्तीसगढ़ में एक मजबूत संगठन का निर्माण करेगी।

क्या आपने ये पढ़ा » रेल्वे कॉरिडोर निर्माण में छले गये ग्रामीण किसान, नाराज किसानों ने रोका रेल

तृतीय प्रशिक्षण दिवस की शुरूआत श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी जी द्वारा झंडा वंदन कर की गई : आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमरिंदर सिंह राजा बरार के आगमन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रदेश के कोने कोने से आए युवा कांग्रेस अध्यक्षों के बीच राजा बरार जी के आगमन ने जोश भर दिया। राज बरार जी के संबोधन से तमाम युंकाईयों को एक सकारात्मक उर्जा का संचार हुआ एवं उन्होंने अपने भाषणों में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं उनके परिवार का देश के प्रति बलिदान का बखान किया। राहुल गांधी की युवा फौज को संबोधन करने छत्तीसगढ़ विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. बाबा जी एवं राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा जी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे। अपने भाषणों में श्री बाबा ने भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार के भ्रष्टाचारों को युवाओं तक पहुंचाया और उन्हें यह सुझाव दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में इस काले करतूतों की काली सरकार के भ्रष्टाचार का सच जनता तक पहुंचाया जाए।

क्या आपने ये पढ़ा » फिल्म बेईमान लव में शनिलियोन के साथ नजर आएंगे खरसिया के प्रतीक गर्ग

अंतिम घड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल जी ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों के साथ समय बिताया और उन्होंने अपने उद्बोधन में श्री उमेश पटेल जी के उपर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए यह बात कही कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के बलबूते जमीनी स्तर पर चुनाव लड़े जाएंगे। श्री भूपेश बघेल जी ने सभी युंका पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण शिविर के समापन की घोषणा की। प्रशिक्षण का समापन सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में सेवादल ने श्री उमेश पटेल जी के करकमलों द्वारा कांग्रेस के तिरंगे झंडे को उतारने की प्रक्रिया पूरी की गई।

उमेश पटेल
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

 

Exit mobile version