क्या आपने ये पढ़ा » चीनी पटाखों पर रोक : मजाक में ले रहे व्यापारी, अधिकारी बन रहे जोक
प्रतीक गर्ग पूर्व में स्टार प्लस में प्रसारित सीरियल अर्जुन में प्रमुख किरदार निभा चुके है : लघुफिल्म द येलो बैलून, पेप्शी शीतल पेय, पेप्सी के अलग अलग तीन विज्ञापन, किंगफिशर कम्पनी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी के साथ में भी काम कर चुके है। लिंक पेन के विज्ञापन सहित अनेको मॉडलिंग प्रतियोगिता में भी शामिल होकर खरसिया सहित रायगढ जिला एवं पुरे छत्त्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुके प्रतीक गर्ग की फिल्म बेईमान लव आज हॉट फिल्मी अदाकारा शनिलियोन के साथ पूरे भारत में रिलीज हो रही है।
बेईमान लव फ़िल्म में बतौर मेहमान कलाकार नजर आएंगे खरसिया के प्रतीक गर्ग उनके इस उपलब्धि पर उनके पिता राजेश गर्ग, उनकी माता जी, उनकी बहन, सहित बड़े पापा सुनील गर्ग, दादा बाबूलाल गर्ग, सहित पूरा गर्ग परिवार, प्रिंस सलूजा, अमित राठौर, एवं खरसिया नगर के सभी लोगों ने शुभ कामना देते हुए प्रतीक गर्ग के। उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। खरसिया में आज कांता मल्टीफ्लेक्स में भी प्रतीक की फिल्म बेईमान लव का प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त फिल्म को लेकर खरसिया नगर वाशियों में अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : मांगो को लेकर एसईसीएल के खिलाफ किया गया चक्काजाम
- खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
- खरसिया : नाबालिग के अपहरण एवं रेप के मामले में एसपी हुए गंभीर
- खरसिया : गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट