खरसिया : ग्रामीण बैंकों में 3 दिन से नही हो रहा नोट एक्सचेंज

chhattisgarh gramin bankखरसिया [Kharsia News] : खरसिया के ग्रामीण बैंकों में लोगों के नोट के बदले कैस नही दिया जा रहा है जिससे 3-3 दिनों में बैंकों में पैसा जमा करने वाले लोग करेंसी पाने बैंकों के चक्कर लगा रहे है। इतना ही नही जिन लोगो का खाता ग्रामीण बैंकों में है उन्हें भी सरकार के निर्धारित गाइड लाइन के आधार पर कैस की कमी बताते हुए मात्र 2 से 4 हजार दिया जा रहा है वो भी 2-2, हजार जा नोट जिससे लोगों में भारी नाराजंगी है उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों में 200 का सामान खरीदने में उन्हें 1800 चिल्हर कौन देगा।

क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

इससे नोट होने नही होने का कोई मतलब नही है : स्कूलों में मध्यान्ह भोजन चलाने वाले महिला समूह को भी नया नोट नही मिलने से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन प्रभावित हो रहा है। लोगों को कैस नही मिलने का कारण कम मात्रा में कैस मिलना बताया जा रहा है।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

 

Exit mobile version