खरसिया [Kharsia News] : खरसिया के ग्राम तेलिकोट में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाते 20 लीटर शराब के साथ महिला समिति ने पकड़ा, पुलिस ने आरोपी बुधनी बाई सिदार को किया हिरासत मे. खरसिया के ग्राम पंचायत तेलीकोट नशाबन्दी अभियान चला रही महिलाओं ने लगभग 20 लीटर कच्चा शराब एवं 1 क्विंटल कच्चा शराब बनाने का पास (सड़ा हुआ महुआ) बुधनी बाई सिदार नामक महिला के घर से बरामद किया उक्त मामले की शिकायत खरसिया पुलिस को दी गई किन्तु 1 घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस टीम नही पहुंचने से नाराज महिला समिति के सदस्यों एवं महिला जनपद सदस्या के द्वारा रायगढ पुलिस कप्तान एवं खरसिया थाना प्रभारी अरुण नेताम को उक्त महिला के द्वारा घर के एक कमरे में भारी मात्रा में लगभग 1 क्विंटल से अधिक महुआ को सड़ा के (पास) को प्लास्टिक के कंटेनर में रखा गया था।
ग्राम तेलिकोट की महिलाओं ने लगभग 20 लीटर कच्चा महुआ शराब एवं लगभग 100 kg कच्चा सामग्री (पास) पकड़ा 60 महिलाएं सरपंच, bdc सहित ग्रामीण नशामुक्ति की मौके पर अपस्थित होकर महिला द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाली महिला को कई बार अवैध रूप से शराब निर्माण एवं विक्रय पर रोक लगाने महिला समिति के द्वारा उक्त महिला को हिदायत दिया गया था। किंतु बुधनी बाई सिदार के द्वारा लंबे समय से अवैध कच्चा महुआ शराब बनाने एवं बेचने का कारोबार कर रही थी जिसे महिला समिति द्वारा शराब निर्माण पर प्रतिबंध करने कहा था किंतु नवरात्रि के आखिरी दिन गश्त में निकली महिला समूह के सदस्यों के द्वारा उक्त महिला के घर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाये जाने की शिकायत मिलने पर महिला से मुलाकात कर पूछताछ करने में महिला के द्वारा कच्चा महुआ शराब व्यापक पैमाने पर बनाने की बात स्वीकार किया जिसपर महिला के घर में 6 नग 2 लीटर के बॉटल एवं 1 नग 1 लीटर के बॉटल, 5 लीटर का एक जर्किन में कच्चा शराब लगभग 20 लीटर जब्त करने के बाद उक्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। महिला के घर से 4 नग सिल्वर की डेकची, 2 नग 30-30 लीटर की प्लासिटिक टँकी में महुआ का पास, 1 नग डेकची में 20 किलो पास जब्त किया।
उक्त मामले की शिकायत रायगढ पुलिस कप्तान एवं खरसिया थाना प्रभारी अरुण नेताम को होने एवं सोसल मिडिया में मामला वायरल होने के बाद खरसिया चौकी पुलिस महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती सरोजनी राठौर,उमाशंकर नायक,आरक्षक खरे, आरक्षक पात्रे के साथ ग्राम तेलिकोट पहुंचकर महिला के घर में तलाशी लेने पर लगभग 20 लीटर कच्ची शराब, सहित 1 नग सिल्वर की डेकची को जब्त किया गया एवं आरोपी महिला को पुलिस चौकी खरसिया लाया गया है।
उक्त नशाबन्दी अभियानइ जनपद क्षेत्र तेलीकोट की जनपद सदस्य एवं सरपंच सहित लगभग 50 महिलाये उपस्थित थी।