रायगढ : कोतवाली पुलिस ने जप्त किये करीब 8 लाख रूपये के फटाके

crackersरायगढ [Raigarh News] : त्यौहारी सीजन में अवैध रूप से व्यवसायिक प्रतिष्ठिानों में फटाके संग्रहण एवं विक्रय किये जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये आज दि. 16.10.16 को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा कुमार पटेल थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अपने स्टाफ के साथ गद्दी चौक पर स्थित पूजा इन्टर प्राईजेश में दबिश दिया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त

इस दौरान दूकान पर फटाखों की बडी खेप दूकान में पडी थी: जिनका प्रिंट रेट के आधार पर मूल्य 8 लाख रूपये से अधिक मूल्‍य का आंका जा रहा है। दूकान संचालक से विस्फोटक सामग्री रखने के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग किये जाने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे फटाको की जप्ती कार्यवाही की गई तथा दूकान संचालक दीपक अग्रवाल पिता किशनलाल अग्रवाल उम्र 30 वर्ष के विरूद्ध अप.क्र. 624/16 धारा भारतीय विस्फोिटक अधिनियम की धारा 9(ख) 1 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

क्या आपने ये पढ़ा » चीनी पटाखों पर रोक : मजाक में ले रहे व्यापारी, अधिकारी बन रहे जोक

इस रेड कार्यवाही में श्री पटेल सहित थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक गौरीशंकर बघेल, शशिदेव भोई एवं आरक्षक शुभम तिवारी का विशेष योगदान रहा।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

Exit mobile version