क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ : दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अशोक यादव छातामुडा बाईपास चौक रायगढ निवासी अनिल सिंह पिता बृजनंदन सिंह 42 वर्ष मूल निवास ग्राम नहोली थाना तरैया जिला छपरा (बिहार) के ट्रांसपोर्ट की ट्रक चलाता है। दिनांक 13.10.16 को अशोक यादव ट्रक में जिन्दल सिमेंट फैक्टंरी से सीमेंट लोड कर तमनार के लिये निकला था परन्तु दि. 14.10.16 तक लोड ट्रक के तमनार नहीं पहुंचने की जानकारी ट्रासंपोर्टर अनिल सिंह को होने पर ट्रक ड्रायवर का पता कर रहा था कि इसी बीच पता चला कि अशोक यादव अपने साथी दुर्गेश यादव के साथ उसके घर कुली लाईन जूटमिल में शराब पी रहा है तब अनिल सिंह ड्रायवर को अपने साथ मोटर सायकल में बिठाकर बाईपास के यू.पी. बिहार ढाबा ले गया और वहां से देर रात्रि ऑटो में बिठाकर अशोक यादव को अनिल सिंह दुर्गेश के घर लाकर छोड दिया जहां दूसरे दिन सुबह करीब 10:30 बजे 108 संजीवनी वाहन की मदद से अशोक यादव को के.जी.एच. अस्पताल पहुंचाये। जहां डाक्टर उसे मृत बताये तथा PM रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है । संदेही अनिल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
- रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला
- खरसिया : होटल एवं ढाबों में बिक रही अवैध शराब, बच्चों से कराया जा रहा बाल मजदूरी
- खरसिया : रेल्वे कॉरिडोर निर्माण में छले गये ग्रामीण किसान, नाराज किसानों ने रोका रेल
- जयलाल राठिया की मौत पर परिजनों ने जताया आशंका, हड्डियों के फोरेंसिक जांच की मांग