सारंगढ : सारंगढ मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या पी.एम. रिपोर्ट में हुई पुष्टि
दि. 24.09.16 को सारंगढ मछली पसरा के पास श्रीमति शाहिदा बेगम के घर के पीछे बाडी में कपडे में लिपटा हुआ नवजात का शव मिलने की सूचना पर थाना सारंगढ में मर्ग क्र. 81/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर शव का पोर्स्ट मार्टम शासकीय हास्पीेटल रायगढ से कराया गया, पी.एम. रिपोर्ट पर डाक्टर द्वारा नवजात का गला दबाने से स्वांस अवरूध होने पर मृत्यु होना लेख किया गया है, पी.एम. रिपोर्ट तथा परिस्थित जन्य साक्ष्य के आधार पर मर्ग जांच से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 404/16 धारा 302 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
क्या आपने ये पढ़ा » “आपरेशन मजनू” की टीम ने रायगढ के सार्वजनिक स्थानों और बाईपास मार्ग का किया भ्रमण
पुसौर : शिवनाथ बस की ठोंकर से वद्ध का निधन
दि. 05-06.10.16 के दरम्यानी रात थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम तेतला नावातराई के सामने गौरीशंकर गुप्ता के होटल में काम करने वाले 65 वर्षीय वृद्ध बाबा उर्फ अंधा बाबा को रात्रि शिवनाथ बस का चालक ठोंकर मारकर घायल कर दिया, जिसकी जानकारी मार्ग से गुजरने वाले ऑटो चालक द्वारा गौरीशंकर गुप्ता के होटल में जाकर देने पर, गौरीशंकर गुप्ता तथा होटल के लोग आकर देखे बाबा उर्फ अंधा बाबा फौत हो चुका था, सूचनाकर्ता गौरीशंकर गुप्ता पिता चक्रपाणी गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी तेतला थाना पुसौर की सूचना पर मर्ग क्र. 44/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
खरसिया : मोबाईल पर भयादोहन
ग्राम कुनकुनी थाना खरसिया निवासी मंगल मनोहर पिता तेजराम राठिया के मोबाईल नम्बर पर दि. 07.09.16 के 05:58 बजे मोबाईल नम्बर 96441-89576 के धारक द्वारा कॉल कर गाली गलौच कर मारने पीटने की धमकी देने लगा, इसके बाद मनोहर के एक अन्य मोबाईल पर भी इसी नम्बर से एक मैसेज आया जिसमें धमकी भरे शब्दों में ‘‘ हमारे बीच में मत आयो ’’ लिखा हुआ है । इस संबंध में मनोहर राठिया द्वारा थाना खरसिया में शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था, जांच उपरांत दि. 05.10.16 को मोबाईल नम्ब र के धारक के विरूद्ध अप.क्र. 429/16 धारा 507 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया,।
सहसपुरी : खेत पर खडी ट्रेक्टर से बैटरी चोरी
ग्राम सहसपुरी थाना कोतरारोड निवासी रोहित मालाकार पिता मोहन सिंह मालाकार उम्र 38 वर्ष आज दि. 06.10.16 को थाना कोतरारोड इनके खेत में खडी सोनालिका ट्रेक्टर से दि. 05-06.10.16 के दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैटरी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना कोतरारोड में दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 247/16 धारा 379 भादंवि दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी में लिया गया।
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : कैरियर काऊंसिलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित
रायगढ : MG रोड वैष्णव भोजनालय के पास से मोटर सायकल चोरी
MG रोड रायगढ के पास रहने वाले राजेश कुमार अग्रवाल पिता मामनचंद अग्रवाल उम्र 49 वर्ष द्वारा आज दि. 06.10.16 को थाना कोतवाली में इनके घर के बाहर खडी मोटर सायकल CD Deluxe CG11 CD-5815 को दि. 25.09.16 के दरम्यानी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 604/16 धारा 379 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया
छातामुडा : ट्रेलर की ठोंकर से पीकप क्षतिग्रस्त
छातामुडा चौक (जुटमिल) के पास रहने वाले संतोष जाटवर पिता रामदेव जाटवर उम्र 23 वर्ष दि. 01.10.2016 के शाम अपने पीकअप वाहन में आलू लोड कर झलमला जा रहा था कि मेन रोड के पर करीब शाम 7 बजे ट्रेलर क्र. OD16B-5646 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पीकअप को ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे पीकअप क्षतिग्रस्त हो गया, दुर्घटना में संतोष जाटवर का ज्याकदा चोट नहीं आया है, मौके पर ट्रेलर चालक द्वारा पीकअप को मरम्मत कराये जाने की बात कहे जाने पर उस दिन रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये थे और आज दि. 06.10.16 को पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर चौकी जुटमिल(थाना कोतवाली) में ट्रेलर चालक के विरूद्ध अप.क्र. 603/16 धारा 279 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया
पुसौर : ऑटो की ठोंकर से युवक घायल
ग्राम तरडा थाना पुसौर निवासी नरसिंह काटे पिता दमोदर काटे उम्र 23 वर्ष लारा एन.टी.पी.सी. में गार्ड का काम करता है, आज सुबह अपने मोटर सायकल में चाचा परमानंद के साथ रायगढ आया हुआ था कि दि. 06.10.16 के दोपहर करीब 01:00 बजे कलेक्टोरेट की ओर से आ रही ऑटो क्र. CG13UF-1804 का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते इनके मोटर सायकल को आयकर कार्यालय के सामने मेन रोड पर ठोंकर मार दिया, जिससे नरसिंह रोड पर गिर गया, दुर्घटना में इसके सिर में बांये ओर चोट आया है, इसके चाचा परमानंद को ज्यादा चोटें नहीं आयी है, घटना की रिपोर्ट नरसिंह काटे द्वारा थाना चक्रधरनगर में किये जाने पर ऑटो चालक के विरूद्ध अप.क्र. 330/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
तमनार : डीजल लेने गये 18 वर्षीय बालक का शव मिला
मिलूपारा तमनार में रहने वाले परमेश्वर सिदार पिता घासीराम उम्र 50 वर्ष द्वारा आज दि. 06.10.16 को थाना तमनार में अपने 18 वर्षीय बालक का शव गांव के समलाई मंदिर के पास झाडियों में मिलने की सूचना दिया है, सूचनाकर्ता ने बताया कि दि. 04.10.16 की रात्रि बालक डीजल लेने के लिये घर से निकला था किन्तु रात्रि घर नहीं लौटा, घरवाले बालक को अपने कमरे में सो गया है सोचकर खोजबीन नहीं किये सुबह खोजबीन करने डीजल दूकान गये वहां उसके आने की जानकारी मिली तभी किसी ने समलाई मंदिर के पास झाडियों में शव रहने की बात परमेश्वर सिदार को बताने पर जाकर देखे इसका लडका का शव था, सूचना पर मर्ग क्र. 47/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायमनामा कार्यवाही में लिया गया है, शव को पी.एम. के लिये भेजा गया है, पी.एम. रिपोर्ट अप्राप्त है । प्रथम दृष्टिया घटनास्थल एवं शव निरीक्षण से बालक की मृत्यु विधुत करंट से होना प्रतीत होता है, पी.एम. रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
लैलूंगा / धरमजयगढ अलग अलग घटनाओं में आकाशीय गाज से वृद्ध महिला एवं पुरूष का निधन
(1) ग्राम टटकेला थाना लैलूंगा निवासी भिखारीराम पिता अलेखराम प्रधान उम्र 65 वर्ष दि. 05.10.16 को गांव के देवलास खार खेत अपने मवेशियों के लिये घास लेने गया था करीब 15:30 बजे खेत में आकाशीय गाज गिरने से उसके सम्पर्क में आ गया और इसका निधन हो गया, सूचनाकर्ता फकीर प्रधान पिता बैरागी प्रधान उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम टटकेला की सूचना पर मर्ग क्र. 68/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव का पी.एम. कराया गया तथा शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये दिया गया है
(2) ग्राम चैनपुर थाना धरमजयगढ निवासी धनकुंवर पति रामसिंह राठिया उम्र 60 वर्ष दि. 05.10.16 के दोपहर तालाब पास अपना खेत देखने गई थी जिसे आकाशी गाज मारने से इसका निधन हो गया, सूचनाकर्ता मृतिका के लडके उगेन सिंह राठिया उम्र 45 वर्ष की सूचना पर थाना धरमजयगढ में मर्ग क्र. 79/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव का पी.एम. कराया गया तथा शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये दिया गया है ।
कोतरारोड्दो/रायगढ : घटनाओं में मोटर सायकल से गिरने से चालकों का निधन
(1) शिवम कालोनी कोतरारोड् निवासी किशोरलाल सिंह पिता लालचंद सिंह 55 वर्ष दि. 03.10.16 को केवडाबाडी मछली मार्केट के सामने मोटर सायकल चलाते समय अनियंत्रित होकर स्वंय सडक पर गिर गये थे जिनका जिंदल अस्पताल पतरापाली में निधन हो गया, घटना के संबंध में थाना कोतरारोड द्वारा बिना नम्बरी मर्ग पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही, पी.एम. कराया गया । मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिये दि. 05.10.16 को थाना कोतवाली को प्राप्ता होने पर मर्ग क्र. 108/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया ।
(2) सुभाष चौक मेन रोड रायगढ में मोटर सायकल से गिरकर घायल हुये संतोष शर्मा पिता वेद प्रकाश शर्मा उम्र 38 वर्ष का दि. 28.04.2016 को ईलाज दौरान अपोलो बिलासपुर में निधन हो गया, मर्ग डायरी दि. 05.10.16 को थाना कोतवाली में अग्रिम जांच के लिये प्राप्त हुई, जांच पर चालक संतोष शर्मा द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से गिरकर दुर्घटना में फौत होना पाये जाने से चालक संतोष शर्मा के विरूद्ध दि. 05.10.16 को अप.क्र. 601/16 धारा 304 ए भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : अवैध कच्ची शराब बनाते 20 लीटर शराब के साथ महिला पकड़ाई
- एवरेस्ट बेस कैंप पर रायगढ की पर्वतारोही कुमारी यासी जैन का परचम
- धरमजयगढ : महिला ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताडित करने का आरोप
- चीनी पटाखों पर रोक : मजाक में ले रहे व्यापारी, अधिकारी बन रहे जोक
- रायपुर : रिक्शावालों ने रैली निकाल कर लक्ष्मण का किया समर्थन