क्या आपने ये पढ़ा » लैलूंगा : 17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
पीडित बालिका ने बताया कि 4 बहन और 1 भाई में यह दूसरे नम्बर की है, दि. दि. 09.10.16 के रात्रि मम्मी-पापा बाहर कमरे में सोये थे, अंदर के कमरे में अलग अलग बिस्तर पर बालिका अपने बहनों के साथ सो रही थी कि रात्रि सोते समय इसे एहसास होने पर कि कोई इसके शरीर को स्पर्शकर रहा है जागी तो देखी कि इसके तथा अपने पहने कपड़ों को गांव के लल्लू उरांव ने निकाल दिया और इसके ही बिस्तर पर बैठा था, बालिका के शोर मचाने पर घर के लोग जाग गये जिनके द्वारा लल्लू को भागते से भागते हुये भी देखा गया, आज सुबह गांव के प्रमुख लोगों को घटना की बात बताकर बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी गई , जिस पर अप.क्र. 309/16 धारा 376,511, 451 भादंवि 8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें