रायगढ : दीवाली पर्व पर बाजारों व बैंकों में लेने-देन के समय निम्न सावधानी बरतने की अपील

Diwali Shoppingरायगढ [Raigarh News] : जिला पुलिस बल रायगढ आगामी दीवाली पर्व पर बाजारों में खरीददारी करते व बैंकों में लेने-देन के समय जिले के समस्त नगरवासियों से निम्न सावधानी बरतने की अपील करता है:-
1- बाजारों में खरीददारी के समय अपने पर्स, नगदी, जेवर की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान देंवं ।

2- बाजारों में गाडियों को अधिकृत/सुरक्षित जगह पर पार्किंग करें ।

3- ज्वेलरी खरीदने के उपरांत उसे अपने घर लाते समय सावधान रहें, कोई आपका पीछा कर तो नहीं रहा है ।

4- बाजारों में इन दिनों पाकिटमार, चैन स्नेचर्स सक्रिय रहते हैं ।

5- बैंकों से लेन-देन करते समय सावधानी बरतें, ताकि कोई आपसे ठगी/उइाईगिरी न कर सके।

6- बैंक कार्य में अनाधिकृत या अंजान व्यक्ति से मदद न लें ।

7- बैंक से नगदी रकम घर लाते समय सतर्क व सावधान रहें ।

8- खरीददारी के समय महिलायें अपने पर्स व पहने हुए ज्वेलरी का ध्‍यान रखें ।

9- किसी भी अंजान व्यक्ति के बातों में न आयें ।

10- सामने पुलिस चेकिंग चल रही है, आपके कपडे में मैला लग गया है, गाडी के चैन में कपडा फंसा देना, आपके सामने नोट गिरा देना- यह ठगी करने का तरीका है । इससे सावधान रहें ।

…दीपावली की शुभकामनाएं

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

 

Exit mobile version