रायगढ़ [Raigarh News] : आपरेशन मजनूटीम शहर के उद्यानों और कालोनियों में भ्रमण संदिग्ध गतिविधि पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार गस्त कर रही है। टीम की प्रभारी कोतरारोड थाना प्रभारी कौशिल्या साहू और उनकी टीम के साथी कमला नेहरू उद्यान चक्रधर नगर, पुष्प वाटिका उद्यान व् प्रेम नगर सहित अन्य उद्यानों पर नजर बनाये रखी। सभी जगह शान्ति व्यवस्था कायम रहा।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ : फिर पकड़ में आये ३ मजनू
वही किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में टीम द्वारा छात्र छात्राओं से चर्चाकर उनको कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी गयी। साथ ही छात्राओं को किसी विषम परिस्थिति में पुलिस को सूचित कर सहायता लेने हेतु समझाइस दी गयी। कालेज प्रबंधन से शिकायत पेटी लगाने हेतु चर्चा की गयी।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त
आपरेशन मजनू की इस पूरी कार्यवाई में कोतरा रोड थाना प्रभारी कौशल्या साहू, एएसआई कुसुम केवर्थ, प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया, आरक्षक आराधना, अंजना, प्रमिला, चमेली सहित पूरी टीम शामिल थी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- कमल गर्ग के पिता के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में नागरिक बन्धु हुए शामिल
- खरसिया : होटल एवं ढाबों में बिक रही अवैध शराब, बच्चों से कराया जा रहा बाल मजदूरी
- रायगढ़ : 17 वर्षीय बालिका को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण
- खरसिया : अवैध कच्ची शराब बनाते 20 लीटर शराब के साथ महिला पकड़ाई
- राबर्टसन : कोलसाइडिंग से सैकड़ो स्कूली बच्चों के जीवन को खतरा
Discussion about this post