कापू [Kapu News] : परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही पूर्वक टीकाकरण से दुधमुहे बालक की हुई मृत्यु का आरोप, शिकायत पत्र के आधार पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। थाना कापू के ग्राम बालकपोडी (सतीपारा) में रहने वाले लोहर साय पिता बुडगा उरांव द्वारा दि. 20.10.16 को थाना कापू में इनके ढेढ माह के बालक गुडडू उरांव को फराघाटी उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स (तिर्की) द्वारा लापरवाही पूर्वक टीकाकरण करने से बालक का निधन होने संबंधी शिकायत आवेदन दि. 20.10.16 को थाना कापू में दिया गया है।
क्या आपने ये पढ़ा »कापू : भतीजे ने बडे पिताजी के सिर पर वार कर संघातिक प्रहार किया
जानकारी के अनुसार दि. 18.10.16 के 01:00 बजे दोपहर बालक गुडडू उरांव को फराघाटी उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स (तिर्की) से बालक के जांघ और बांह में टीका लगावाये थे, जिसके बाद से बालक के जांघ और बांह से खून निकलने लगा, खून का निकलना बंद नही होने से बालक के पिता नर्स को सुबह 7 बजे सूचना दिये परन्तु नर्स करीब डेढ बजे स्वास्थ्य केन्द्र आयी और बालक की स्थिति देखकर पत्थलगांव अस्प्ताल ले जाने की सलाह दी जिस पर परिजन बालक को पत्थलगांव ले गये जहां डाक्टर द्वारा बालक को चेक कर अम्बिकापुर अस्पताल रिफर कर दिये, बालक का अम्बिकापुर जाते समय रास्ते में शाम करीब 7 बजे निधन हो जाने से परिजन नर्स पर टीकाकरण में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुये शिकायत पत्र थाना कापू में दिये है।
क्या आपने ये पढ़ा »कापू : बलातसंग प्रकरण के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
शिकायत पत्र/सूचना पर मर्ग क्र. 50/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव का पी.एम. कराया गया है, पी.एम. रिपोर्ट अपेक्षित है । पी.एम. रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत साक्ष्य अनुरूप अग्रिम विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- तमनार-रायगढ मार्ग पर लूट, पुलिस की मुश्तैदी से दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
- रायगढ़: बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण आयोजित
- कमल गर्ग के पिता के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में नागरिक बन्धु हुए शामिल
- खरसिया : फिल्म बेईमान लव में शनिलियोन के साथ नजर आएंगे खरसिया के प्रतीक गर्ग
- रायगढ : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण मादक द्रव्यों की तस्करी एक चुनौती
Discussion about this post