खरसिया [Kharsia News] खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के पिता स्व. श्री सत्यनारायण गर्ग जी के अंतिम यात्रा में आज हजारों की संख्या में नागरिक बन्धु हुए शामिल.
भाजपा के अनेक नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संस्था के हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए एवं महुआपाली स्थित मुक्ति धाम में सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम विदाई दी गई।
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
इस अवसर पर मुक्तिधाम में ही सक्षिप्त शोकसभा का भी आयोजन किया गया जहां भाजपा के प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता सहित जिला अध्यक्ष जवाहर नायक एवं अनेक बुजुर्गों द्वारा स्व.सत्यनारायण गर्ग जी के खरसिया नगरपंचायत एवं समाज मे किये गए योगदान को याद किया.
क्या आपने ये पढ़ा » हमर छत्तीसगढ़ी भाखा प्रेम के बंधना के शूटिंग विदेश म होवत हवे
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें