स्व.नंदकुमार पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन

Nand Kumar Shradhanjaliखरसिया [Kharsia News] : खरसिया के पूर्व विधायक अविभाजित म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व: नन्दकुमार पटेल के जन्मदिवस पर आज खरसिया विधानसभा में अनेक स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » कोलसाइडिंग से सैकड़ो स्कूली बच्चों के जीवन को खतरा

सुबह 10 बजे उनके गृहग्राम नंदेली में स्व.नंदकुमार  पटेल के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहाँ खरसिया विधायक एवं नन्दकुमार पटेल के छोटे पुत्र उमेश पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया, इस अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया। इसके पश्चात खरसिया सिविल अस्पताल पहुंच के मरीजों को फल वितरण किया गया।

 

मदनपुर  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भी श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया जहां पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प अर्पित किया गया। जहाँ उमेश पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि स्व.नंदकुमार पटेल की मृत्यु नक्सली हमले में झीरम घाटी में हुई थी उक्त मामले की जाँच एसआईटी द्वारा किया गया था जिससे असंतुष्ट कांग्रेस कमेटी द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई जिसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वीकार करने के बाद भी आजतक जाँच प्रारम्भ नही किया जा सका है जिसपर नाराजगी जाहिर किया गया।

क्या आपने ये पढ़ा » होटल एवं ढाबों में बिक रही अवैध शराब, बच्चों से कराया जा रहा बाल मजदूरी

उसके बाद खरसिया शहीद स्मारक स्थल के पास भंडारा का आयोजन किया गया : जिसमें भी सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। आज श्नव.न्दकुमार के जन्मदिवस पर खरसिया फिर से उनकी कमी महसूस करने लगा।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

 

Exit mobile version