लैलूंगा [Lailunga News] : लैलूंगा में पदस्थ ए.एन.एम. कार्यकर्ता 22 वर्षीय युवती द्वारा आज दि. 14.10.16 को थाना लैलूंगा में दिनेश महंत निवासी लैलूंगा के विरूद्ध गंदे कमेंट्स तथा बेवजह मोबाईल पर मैसेज भेजकर परेशान करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
क्या आपने ये पढ़ा » लैलूंगा : सोयी बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
युवती ने बताया कि मूलत: जिला जांजगीर की रहने वाली है लैलूंगा में किराये के मकान पर रहकर ड्यूटी आना जाना करती है, मकान मालिक का भांजा दिनेश महंत कुछ दिन पूर्व इससे मोबाईल नम्बर मांगा था, जिसे मोबाईल नम्बर नहीं दी थी किन्तु दिनेश महंत को कहीं से युवती का मोबाईल नम्बर पता कर लिया जिसके बाद युवती के मोबाईल पर बार बार मैसेज करता और कई बार ड्यूटी जाते समय गंदे कमेंट्स/इशारेबाजी करता था, दि. 13.10.16 की रात्रि युवती ड्यूटी में थी वहां भी दिनेश महंत पहुंचकर इशारेबाजी करने लगा, जिसकी रिपोर्ट युवती द्वारा दर्ज कराई गई है, जिस पर अप.क्र. 313/16 धारा 509(ख) भादंवि दर्जकर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : शादी का झांसा देकर 3 साल तक नाबालिग के साथ करता रहा यौन शोषण
- रायगढ : अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों की चोरी
- लैलूंगा : सोयी बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
- रायगढ़ : बालिकाएं अपने अधिकार को जानें और आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़े
- खरसिया : 23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप