खरसिया : दर्शनीय स्थल पंचमुखी ⁠⁠⁠हनुमान मंदिर

Kharsia Hanuman Mandir

खरसिया : पंचमुखी ⁠⁠⁠हनुमान मंदिर [Panchmukhi Hanuman Mandir]

खरसिया [KHARSIA]: खरसिया शहर के आसपास कई दर्शनीय स्थल है इसी कड़ी में हम आप को खरसिया के प्रमुख पंचमुखी हनुमान मंदिर [Panchmukhi Hanuman Mandir] और काली माँ मंदिर के बारे में बताएँगे। खरसिया शहर के दूर पूर्वी छोर में एक हनुमान जी का मंदिर है जो पंचमुखी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है।

शरद और चैत्र नवरात्रि पर विशेष भीड़ : वैसे तो यहाँ बारों महीने सुबह शाम भक्त गण दर्शन के लिए आते रहते है पर कोई पर्व विशेष पर भीड़ उमड़ जाती है। खासकर खरसिया के शरद और चैत्र नवरात्रि भीड़ देखने लायक होती हैं। इसकी खास वजह मंदिर से लगे परेवा पहाड़ में बसे दुर्गा माँ का मंदिर है जहाँ भक्तो द्वारा मनोकामना पूर्ति के लिए अखंड ज्योति कलश की ज्योत जलाई जाती है।

क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया दुर्गापूजा 2016 की झलकियां

मंदिर में प्रवेश करते ही आप को दाएं तरफ गणेश जी के और बाईं तरफ भगवान शिव जी की छोटी छोटी प्रतिमाओं का दर्शन होगा। यहाँ अंदर पानी की टंकी है जिसमे आप पूजा से पहले हाथ-पैर धोकर पंचमुखी भगवान के मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। मंदिर के आसपास का वातावरण स्वछ है और भक्तों के लिए पर्याप्त स्थान हैं। मंदिर के आसपास कृपया स्वछता बनाये रखें। मंदिर के दाहिने दिशा में कुछ और छोटी-छोटी प्रतिमाएं है जिनका भी दर्शन किया जा सकता हैं। मंदिर के पुराने पुजारी का घर मंदिर के प्रांगण के अंदर ही है जिनसे कभी भी किसी विशेष पूजा के लिए आग्रह किया जा सकता हैं।

पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर के बहार ही आपको छोटे-छोटे दुकान वाले नारियल, फूल, अगरबत्ती और अन्य पूजा का सामान उचित दाम में बेचते मिल जायेंगे।

 

माँ दुर्गा पहाड़ों के चोटी में विराजमान है जहाँ पहुचने के लिए सीमेंट की सीढ़ियों का निर्माण किया गया है ताकि बड़े बुजुर्ग और बच्चे भी आसानी से चढ़ सके, सीढ़ियों की संख्या 150 के आसपास है। बरसात में ⁠⁠⁠चढ़ते समय जरूर थोड़ी सावधानी बरतें सीढ़ियों में कही-कही काई ज़मने से पैर फिसल सकते हैं। मंदिर के प्रांगण में ही बच्चों के खेलने के लिए गार्डन और कुछ झूले हैं। हालांकि उचित देखभाल की अभाव में ये टूटते और बिखरते जा रहे है। समय-समय पर कुछ दानी या समिति के सदस्य झूलों और गार्डन का मरम्मत करते रहते है फिर भी इसे और उचित देखभाल की जरूरत हैं।

अगर आप भी अपने आसपास के स्थानों का वर्णन भेजने में रूचि रखते है तो हमें अभी संपर्क करें। आप के काम का आपको पूरा श्रेय मिलेगा।

Exit mobile version