खरसिया [Kharsia News] : : शासकीय महात्मा गांधी कालेज में परीक्षा दिलाने गई छात्रा कु. राधा सिदार को ग्राम नवापारा खरसिया के किसन महंत द्वारा अपहरण कर लिए जाने की लिखित शिकायत पुलिस कप्तान रायगढ़ को 15 अप्रेल 2018 को सौंपते हुए तत्काल अपनी बहन को वापस दिलाने गुहार लगाया है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल !
पूर्व जनपद सदस्य राजकुमार सिदार ने लिखित शिकायत में बताया है कि 6 अप्रेल को महात्मा गांधी कालेज में बीए प्रथम का अंतिम पेपर दिलाने गई राधासिदार को किसन महंत ग्राम नवापारा द्वारा अपहरण कर लिया है। पूर्व में लापता की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद किसन महंत के साथ युवती के होने एवं दबाव पूर्वक युवती को अगवा करने की जानकारी खरसिया चौकी प्रभारी सीएम मालाकार को उपलब्ध कराने एवं जांच अधिकारी श्रीमती सरोजनी राठौर को पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी जांच अधिकारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा आरोपियों के परिजनों से मिलीभगत करके मेरी बहन को वपास दिलाने कोई पहल नही कर रहे है।
क्षेत्र में लगातार राजनीति में सक्रिय रहने वाले जनहित के कार्यो में जुटे रहने वाले राजकुमार सिदार ने उक्त मामले में राजनीतिक साजिश की आशंका भी व्यक्त की है। साथ ही पुलिस कप्तान से उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग भी की है।
रायगढ़ कलेक्टर को भी सौंपा ज्ञापन
बेटी-बचाव बेटी-पढ़ाओ अभियान के लिए माननीय प्रधानमंत्री से सम्मानित रायगढ़ कलेक्टर महोदया को ज्ञापन देकर कालेज परीक्षा दिलाने गई छात्रा कु राधा सिदार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने की मांग भी भाई राजकुमार सिदार द्वारा की गई है।