लैलूंगा [Lailunga News] : ग्राम भुईयापानी थाना लैलूंगा निवासी 16 वर्षीय बालिका ने आज दि. 10.10.16 को गांव के लल्लू उरांव के विरूद्ध रात्रि घर घुसकर सोये अवस्था में कपडे निकाल कर दुष्कर्म का प्रयास करने की रिपोर्ट की गई है।
क्या आपने ये पढ़ा »लैलूंगा : 17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
पीडित बालिका ने बताया कि 4 बहन और 1 भाई में यह दूसरे नम्बर की है, दि. दि. 09.10.16 के रात्रि मम्मी-पापा बाहर कमरे में सोये थे, अंदर के कमरे में अलग अलग बिस्तर पर बालिका अपने बहनों के साथ सो रही थी कि रात्रि सोते समय इसे एहसास होने पर कि कोई इसके शरीर को स्पर्शकर रहा है जागी तो देखी कि इसके तथा अपने पहने कपड़ों को गांव के लल्लू उरांव ने निकाल दिया और इसके ही बिस्तर पर बैठा था, बालिका के शोर मचाने पर घर के लोग जाग गये जिनके द्वारा लल्लू को भागते से भागते हुये भी देखा गया, आज सुबह गांव के प्रमुख लोगों को घटना की बात बताकर बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी गई , जिस पर अप.क्र. 309/16 धारा 376,511, 451 भादंवि 8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : 19 वर्ष के विरूद्ध घर घुसकर दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट दर्ज
- धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
- रायगढ़: बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण आयोजित
- रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार
- रायगढ़ : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
Discussion about this post