कोसीर [Kosir News] : प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर क्षुब्ध युवती ने उठाया आत्म घाती कदम, मर्ग जांच पर प्रेमी युवक के उत्प्रेरण से घटना घटित होना पाया गया. ग्राम भाठागांव थाना कोसीर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती द्वारा दि. 05/10/16 के सुबह घर के बाथरूम में अपने दुपट्टा से बांस छपरी में फांसी लगाकर मौत होने की सूचना मृतिका के भाई द्वारा दि. 05.10.16 को थाना कोसीर में दिया है।
क्या आपने ये पढ़ा »गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
सूचना पर मर्ग क्र. 22/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया गया :जांच पर पाया गया कि मृतिका का ग्राम सराईपाली (बरमकेला) मनसा क्लीनिक में काम करने वाले संतोष मालाकार से प्रेम संबंध था, दि. 30.09.16 को संतोष मालाकार व युवती (मृतिका) रायगढ गये थे, युवती के परिजनों को पता चलने पर संतोष को युवती को घर लाने क लिये बोले तो वह युवती को रायगढ से ट्रेन में बिठाकर उसके नानी के घर भेज दिया, जहां से युवी को उसकी मां घर लेकर आयी थी तब से युवती गुमशुम रहती थी।
क्या आपने ये पढ़ा »11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
दि. 04.10.16 को युवती संतोष से मोबाईल पर बातचीत की तो संतोष शादी से इंकार कर दियाजिससे क्षुब्द होकर दि. 05.10.16 के सुबह करीब 5 बजे युवती बाथरूम अंदर जाकर फांसी लगाकर मौत हो गई, मर्ग जांच पर संतोष मालाकार के उत्प्रेरण से युवती द्वारा आत्महत्या करना पाये जाने से धारा 306 भादंवि के तहत आज दि. 21.10.16 को अप.क्र. 128/16 धारा 306 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : सामाजिक कार्यकर्ता आरती वैष्णव मानवाधिकार एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन संगठन के प्रदेश महासचिव नियुक्त
- रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला
- रायगढ: बेटियों के जीवन रक्षा के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने निकाली सायकल रैली
- रायगढ : ओडिशा के गुम बालक को सौंपा गया उसके पिता की गोद में
- क्या खरसिया के भाजपाई ओपी को स्वीकार करेंगे – मटका स्पेशल
Discussion about this post