खरसिया: एसईसीएल के राबर्टसन साईडिंग से परेशान ग्रामीणो की समस्या को लेकर युवक कांग्रेस के महासचिव तारेन्द्र डनसेना के नेतृत्व मे आज ग्रामीणो ने ग्राम छोटेडूमरपाली मे एसईसीएल के कोयला ट्रकों को चक्काजाम कर आन्दोलन किया गया |
राबर्टसन रेलवे स्टेशन पर एसईसीएल के द्वारा कोयला का साईडिंग बनाया गया है | जिसमेे ग्राम बडेडूमरपाली, छोटेडूमरपाली, पामगढ व नावागांव होते हुए सड़क को बनाया गया था | इस सड़क पर कोयला के भारी वाहनों का आवागमन होने से सड़क की हालत गंभीर हो गई थी | जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानी हो रही थी | इसके साथ साथ अन्य मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस के महासचिव तारेन्द्र डनसेना के नेतृत्व मे विधिवत सूचना कर चार सूत्रीय मांगो को लेकर सुबह से ही एसईसीएल के खिलाफ चक्काजाम किया गया था | जिसमे आन्दोलन कर रहे ग्रामीणो से बातचीत करने के लिए दोपहर 12 बजे दुर्गेश कुमार वर्मा (SDM) खरसिया, अशोक वाडेगांवकर ( SDOP ) खरसिया, ए. के. धल सब एरिया मैनेजर (SECL) छाल द्वारा आन्दोलन स्थल पहुँच कर बातचीत किया गया | जिसमे ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर अडे हुए थे | अन्तत: सब एरिया मैनेजर के द्वारा सप्ताह भर का लिखित आश्वासन के बाद आन्दोलन को आश्वासन मिले दिनो तक स्थगित किया गया है | जिसमे ट्रकों को विधिवत चलाना, सड़क को तत्काल रिपेयरिंग कर नया बनवाना, साइडिंग के कोयला पानी से प्रभावित किसानो को फसल का मुआवजा राशी देना, प्रभावित गांवो मे प्राथमिकता के साथ विकास कार्य करवाना सहित मांगो को लिखित मे आश्वासन दिया गया है | आज के इस आन्दोलन में मुख्य रूप से गोपाल सिंह जुदेव, दयाशंकर दर्शन, लीलाधर राठिया (सरपंच पामगढ), साधराम राठिया (सरपंच नवागांव), राजेन्द्र राठौर (उपाध्यक्ष) कमाल अली (महासचिव), रोहित दर्शन, छोटू गबेल, बोधराम नागवंशी, देवानंद डनसेना, भोजराम डनसेना, मनोज डनसेना, बालक राम पटैल, देवब्रत डनसेना, सतीश पटैल, समारू यादव, चंद्रीका पटैल, चैतन नागवंशी, नीरज नागवंशी,यश्वंत जनसेवा, मुरलीधर सारथी, शशी राठिया, बैजन सिंह राठिया, रामकुमार, घुरसिंह राठिया, पिंगल राठिया, दारासिंह, रीनू, हेमलाल, धनबोध, राजेन्द्र राठिया, गोपाल सहित सैकडो की जनसंख्या मे ग्रामीण उपस्थिति थे |
क्या आपने ये पढ़ा »खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
रविन्द्र गबेल ने किया आन्दोलन का समर्थन :पूर्व युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रविन्द्र गबेल को ग्रामीणो ने आन्दोलन का समर्थन करने का निवेदन किया गया था | जिस पर रविन्द्र गबेल ने आज अपनी टीम के साथ आन्दोलन स्थल पहुँच कर अन्तिम समय तक आन्दोलन का समर्थन करते हुए बैठे थे |
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ : बालिकाएं अपने अधिकार को जानें और आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़े
भारी संख्या में पहुँचे थे पुलिस बल :विधिवत आन्दोलन की सूचना मिलते ही आन्दोलन स्थल पर सुबह से ही अरूण नेताम (थाना प्रभारी खरसिया), विनोद कुमार कतलम (थाना प्रभारी भूपदेवपुर), अमित शुक्ला (थाना प्रभारी छाल ) व जोबी चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ आन्दोलन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए हुए थे |
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : अवैध कच्ची शराब बनाते 20 लीटर शराब के साथ महिला पकड़ाई
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
- खरसिया : मांगो को लेकर एसईसीएल के खिलाफ किया गया चक्काजाम
- खरसिया : कैरियर काऊंसिलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित
- रायगढ़ : नदी में अज्ञात युवती का सिर कट्टा शव मिला
Discussion about this post