
खरसिया: खरसिया पुरानी बस्ती खरसिया में रहने वाली 33 वर्षीय महिला ने खरसिया सेन्ट्रल बैंक ATM में सुपरवाईजर का काम करने वाले सुरेश शर्मा पिता बलराम शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी अटल आवास प्लाट नम्बर 13 मकान नम्बर तहसील भाठागांव जिला रायपुर के विरूद्ध बीते दो वर्षो से शारीरिक शोषण करने के बाद विवाह न कर सुरेश शर्मा द्वारा मारने पीटने की रिपोर्ट दि. 06.10.16 को दर्ज करायी है।
क्या आपने ये पढ़ा »17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
पीडित महिला ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व इसका पति इसे छोडकर कहीं चला गया है :वर्ष 2014 में खरसिया के स्थानीय कार्यालय में महिला भृत्य का काम कर रही थी, फरवरी 2014 में खरसिया सेन्ट्रल बैंक ATM में सुपरवाईजर का काम करने वाले सुरेश शर्मा से महिला का परिचय हुआ तब सुरेश शर्मा स्वयं को तलाकसुदा बताया और महिला से विवाह करने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद सुरेश शर्मा का महिला के घर निरंतर आना जाना था, इस दौरान सुरेश शर्मा महिला से शारीरिक संबंध बनाया, महिला जब कभी सुरेश शर्मा को विवाह करने बात कहती तो सुरेश महिला व उसके बच्चों से झगडा मारपीट करता था, सुरेश शर्मा द्वारा शारीरिक संबंध स्थापित करने से गर्भवती हो गई है और अपने काम पर नहीं जा पा रही है, सुरेश शर्मा को विवाह करने की बात कहने पर विवाह करने से साफ मना कर दिया, जिससे दि. 06.10.16 को सुरेश शर्मा के विरूद्ध कार्यवाही करने वाबत लिखित आवेदन पुलिस चौकी खरसिया में दी है, आवेदन पर से अप.क्र. 430/16 धारा 376,506,323 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ : कोतवाली पुलिस ने जप्त किये करीब 8 लाख रूपये के फटाके
- रायगढ़ : बालिकाएं अपने अधिकार को जानें और आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़े
- रायगढ़ : आपरेशन मजनू टीम की शहर के उद्यानों और कालोनियों में कार्यवाई
- खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
- धरमजयगढ़ : विकलांग हुआ राशन से वंचित, मूलभूत सुविधाओं से दूर हुआ आम आदमी
Discussion about this post